-कानपुर में कोरोना के 14 नए केस मिले, शहर में कोरोना पेशेंट्स की संख्या बढ़कर हुई 267, तीन हॉटस्पाट भी बढ़े
KANPUR: लॉकडाउन थर्ड में भी सिटी में कोविड-19 के नए केसेस मिलने का सिलसिला जारी है। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। मंडे को कोरोना से कानपुर में जहां 6वीं डेथ हुई, वहीं अब कोरोना पेशेंट्स का आंकड़ा बढ़कर 266 तक पहुंच गया है। हैलट के न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड आईसीयू में एडमिट कोरोना संक्रमित महिला ने मंडे मॉर्निग दम तोड़ दिया। कुछ देर पहले ही आई जांच रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव निकली थी। केजीएमयू लखनऊ की जांच रिपोर्ट में 9 और प्राइवेट लैब की जांच में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे कानपुर में मंडे को 14 नए केस मिले। जबकि 34 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
हॉटस्पॉट भी बढ़ रहे
कोरोना पेशेंट के बढ़ने के साथ शहर में हॉटस्पॉट भी बढ़ते जा रहे हैं। मंडे को कानपुर में 14 नए कोरोना पेशेंट मिले तो वहीं तीन हॉट स्पॉट भी सामने आए हैं। जूही, चुन्नीगंज और महाराजपुर से एक-एक पॉजिटिव मिलने से ये एरिया हॉटस्पॉट भी बन गए हैं। इससे कानपुर में अब हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। पॉजिटिव केस मिलते ही हॉट स्पॉट के 400 मीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। अगर और केस मिलते हैं तो 1 किमी। के दायरे को सील किया जाएगा।
गंभीर हालत में एडमिट
चुन्नीगंज निवासी 64 वर्षीय जिस कोरोना पॉजिटिव महिला की मंडे सुबह मौत हुई, उसे संडे को गंभीर स्थिति में हैलट कोविड-19 आईसीयू में एडमिट किया गया था। उनका ट्रीटमेंट करने वाले डॉ। कुनाल सहाय के मुताबिक, उन्हें सांस की पुरानी बीमारी के साथ हाई ब्लड प्रेशर भी था। उन्हें कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैंपल लेकर जांच के लिए संडे दोपहर ही भेजा था। वह आईसीयू में वेंटीलेटर पर थीं। मंडे सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। महिला की डेथ के बाद पूरे आईसीयू को सैनेटाइज किया गया।
-----------
3 बवाली भी निकले पॉजिटिव
मंडे को केजीएमयू से आई रिपोर्ट में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसमें 3 वो लोग भी शामिल हैं, जो हाल ही में बजरिया में पुलिस पर पथराव करने के आरोप में अरेस्ट हुए हैं। सभी को चौबेपुर की अस्थाई जेल में रखा गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक प्राइवेट लैब की जांच में महाराजपुर, जूही पुल और चमनगंज के 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
------------
3 संदिग्ध की हुई डेथ
मंडे को हैलट कोविड-19 आईसीयू में 3 संदिग्ध लोगों की डेथ हो गई। इसमें मसवानपुर निवासी 48 साल का व्यक्ति, रेल बाजार निवासी 27 साल की युवती और अहमदाबाद से आई 48 साल की महिला शामिल है। सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। डेडबॉडी को स्टोर किया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही परिजनों को बॉडी कोविड प्रोटोकॉल के तहत दी जाएगी।
------------
वर्जन
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और केजीएमयू से मंडे को 136 सैंपल की रिपोर्ट आई है, इसमें 10 और प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में 4 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। हैलट में एडमिट कोरोना पॉजिटिव महिला की डेथ हो गई।
-डॉ। अशोक शुक्ला, सीएमओ, कानपुर नगर।