- सीएम योगी से 22 स्कूलों के टीचर्स को मानदेय देने की मांग की
- एमएलसी सुरेश त्रिपाठी ने सेल्फ फाइनेंस टीचर्स को संबोधित किया
KANPUR: कोरोना की दूसरी लहर ने कितना कहर करपाया। यह सभी को पता है। सीएम साहब आपके आदेश के बाद श्रमिकों, रेहड़ी-पट्टी वाले दुकानदारों समेत अन्य लोगों को आपदा राहत सहायता राशि दी गई। ठीक वैसे ही प्रदेश के 22 हजार सेल्फ फाइनेंस कॉलेज के करीब तीन लाख टीचर्स को मानदेय दिया जाए। सैटरडे को अहिरवां स्थित एक सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में टीचर्स से कम्यूनिकेशन प्रोग्राम के दौरान यह बात एमएलसी (नेता शिक्षक दल) सुरेश त्रिपाठी ने कही।
सेल्फ फाइनेंस टीचर की स्थिति खराब
सुरेश त्रिपाठी यूपी वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक एसोसिएशन की ओर से हुए संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रदेशीय मंत्री हेमराज सिंह ने कहा सेल्फ फाइनेंस टीचर्स की कंडीशन बेहद खराब है। स्कूलों में फीस न होने के चलते प्रबंधक शिक्षकों को वेतन देने में असमर्थ हैं। कार्यक्रम के बाद एमएलसी सुरेश त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने टीचर्स की समस्याओं को लेकर सीएम को पत्र भी भेजा। राकेश तिवारी, मोहित तिवारी, अनिल सचान मुख्य रूप से मौजूद थे।