- 2.15 करोड़ रुपए के डीजल घोटाले में शासन का चला चाबुक
KANPUR: केडीए में चर्चित 2.15 करोड़ रुपए के डीजल घोटाले में शामिल केयर टेकर विभाग के तीन जेई को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। इनमें कर्मेंद्र सिंह, अशत अली सिद्दीकी और र¨वद्र प्रकाश शामिल हैं। दो इम्प्लाई पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं। साथ ही पेट्रोलपंप मालिक और केयर टेकर का काम कर रहे तीन जेई पर एफआईआर भी दर्ज है। मालूम हो कि केडीए के कर्मचारी नेता बचाऊ सिंह ने डीजल घोटाले की शिकायत अधिकारियों को की थी। जिस पर कमिश्नर डॉ.राज शेखर ने एडीएम सप्लाई डॉ.बसंत अग्रवाल और अपर सचिव गुडाकेश शर्मा से मामले की जांच कराई।
कार्रवाई के लिए शासन में संस्तुति
जांच में पता चला कि दिसंबर 2017 से दिसंबर 2019 के बीच केयर टेकर विभाग में 2.15 करोड़ रुपए का डीजल घोटाला हुआ। इस मामले में पूर्व केडीए वीसी राकेश सिंह ने दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया था। साथ ही उस दौरान केयर टेकर में तैनात रहे जेई कर्मेद्र सिंह,अशत अली सिद्दीकी और रविंद्र प्रकाश समेत रिटायर्ड चीफ इंजीनियर प्रभारी डीसी श्रीवास्तव, रिटा। एक्सईएन डीएस चौहान, चीफ इंजीनियर एसके नागर, एक्सईएन मुकेश अग्रवाल, एक्सईएन अतुल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन में संस्तुि1त की गई।
नहीं मिले साक्ष्य
इसी कड़ी में गठित जांच समिति द्वारा फिर आपूर्तिकर्ता पेट्रोल पंप संचालक की जांच शुरू की तो डीजल भुगतान से जुड़े साक्ष्य नहीं उपलब्ध करा सके। इस पर केडीए के केयर टेकर सुनील तिवारी ने मेसर्स इंजीनियर्स सर्विस स्टेशन बेनाझाबर के संचालक शैलेंद्र अग्रवाल पर मुकदमा स्वरूप नगर थाने में दर्ज कराया है। साथ ही उस वक्त केडीए में केयर टेकर का कार्य देख रहे तीन अवर अभियंता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया।