कानपुर(ब्यूरो)। बिठूर थानाक्षेत्र के चकरतनपुर में बिना किसी सेफ्टी इक्विपमेंट के सेप्टिक टैैंक की शटरिंग हटाने उतरे किशोर समेत तीन लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जिससे तीनों अचेत हो गए। गंभीर हालत में तीनों के बिठूर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने तीनों को हैलट रेफर कर दिया। पुलिस और परिजन तीनों को लेकर हैलट पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दो सगे भाइयों समेत तीन की मौैत से परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने हैलट में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, डीसीपी वेस्ट, एसीपी समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट भी बिठूर और कानपुर पहुंची और इविडेंस कलेक्ट किए।
शाम पांच बजे की घटना
चौबेपुर के रघुनाथपुर स्थित पचोर गांव निवासी 22 साल का मोहित अपने 19 साल के सगे भाई राहुल और इसी गांव के रहने वाले 15 साल के किशोर साहिल के साथ बिठूर के चकरतनपुर स्थित एक निर्माणाधीन मकान के अंडरग्राउंड में बने सेप्टिक टैैंक का लिंटर हटाने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि टैैंक करीब डेढ़ महीने से बंद पड़ा था। जिसमें कबाड़ और पानी भर गया था। सबसे पहले टैैंक की सफाई करने के लिए मोहित उतरा। कुछ समय तक वह बाहर नहीं आया तो राहुल ने आवाज लगाई, तब तक मोहित जहरीली गैस की चपेट में आ गया था। कोई जवाब न मिलने पर राहुल भी टैैंक में उतर गया। वह भी गैस की चपेट में आ गया। इसके बाद 15 साल का साहिल भी नीचे उतरा और वापस नहीं आया।
शोर सुन लोग हुए इकट्ठा
तीनों के काफी देर तक वापस न आने पर मकान मालिक ने तीनों को नाम लेकर बुलाना शुरू किया। कोई जवाब न मिलने पर उसने चीखना शुरू किया। देखते ही देखते वहां लोग इकट्ठा हो गए। अनहोनी की आशंका पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। टैैंक में काफी मात्रा में पानी डालने के बाद जब गैस का प्रभाव कम हुआ तो चैंबर तोडक़र ग्रामीणों ने सभी को अचेत हालत में बाहर निकाला। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जिसके बाद हैलट में इलाज के दौरान तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।
जून में हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि मोहित की शादी जून में राधिका के साथ हुई थी। हादसे के बाद तीनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं साहिल के परिवार में मां आशा और दो भाई रितिक और नन्हू हैैं। वहीं एक ही परिवार में एक साथ दो बेटों की मौत की वजह से मां सुधा और पूरा परिवार सदमे में है। विवाद न हो इसकी वजह से गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
---------------
बिठूर में एक सेप्टिक टैैंक में अंदर गए दो सगे भाइयों और किशोर की मौत हुई है। तीनों को हैलट में डॉक्टर ने मृत घोषित किया है।
विजय कुमार ढुल, एसपी वेस्ट