कानपुर(ब्यूरो)। बिल्हौर के गौरी गांव में कुएं में गिरे भैैंस का बच्चा निकालने में दो सगे भाई सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल कुएं में अचानक निकली जहरीली गैस से पहले कुएं में उतरा युवक अचेत हो गया। उसे पड़ा देख दूसरा युवक उतरा। उसके भी बाहर नहीं आने पर तीसरा युवक भी उतर गया। इन सभी को बाहर न निकलता देख चौथा युवक आधे रास्ते से बाहर आ गया। बाहर आकर वह भी अचेत हो गया।
फायर ब्रिगेड को दी सूचना
सूचना पर गांव के लोग कुएं के पास इकट्ठा हो गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुएं में देर रात तक लगातार पानी डालकर जहरीली गैस का प्रभाव कम किया जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को किसी तरह बाहर निकाला। तीना मौतों से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
नहीं मिला कोई रेस्पॉन्स
गौरी गांव निवासी रामकुमार की भैैंस का बच्चा पुराने कुएं में गिर गया था। जिसकी आवाज सुनकर रामकुमार का 20 साल का बेटा योगेन्द्र उर्फ छोटी कुएं में उतर गया। छोटी के कुएं में उतरने के दौरान उनका छोटा भाई 18 साल का शैलेंद्र गांव के रहने वाले राम गुलाम के 19 साल के बेटे प्रदीप और रामबहादुर के साथ कुएं के पास पहुंच गए। छोटी के अंदर जाकर कोई प्रतिक्रिया न देने पर शैलेन्द्र, रामकुमार और राम बहादुर एक एक करके नीचे उतर गए। प्रदीप, योगेन्द्र और शैलेन्द्र के अंदर जाकर कोई उत्तर न देते हुए रामबहादुर बाहर निकल आया। बाहर आकर राम बहादुर बेहोश हो गया।
पानी डालकर प्रभाव कम किया
देर रात तक टीमें रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे। देर रात फायर ब्रिगेड की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंची। पहले कुएं में पानी डालकर गैस के प्रभाव को कम किया गया।