कानुपर(ब्यूरो)। शहर में घूम-घूमकर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन शातिरों को गोङ्क्षवद नगर पुलिस ने दबौली मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके दो साथी मौके से भाग निकले। उनके पास से बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में व्यापारी से लूटा गया झोला, कुछ दस्तावेज और तमंचा-कारतूस बरामद हुआ। पुलिस उनके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

11 नवंबर को वारदात
गोङ्क्षवदनगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि 11 नवंबर 2021 की शाम होजरी कारोबारी अमर लालचंदानी की पत्नी कोमल लालचंदानी की बाइक सवार दो युवक चेन लूट ले गए थे। घटना सामने एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। उसी दिन कोहना थाना क्षेत्र में विष्णुपुरी निवासी राजेश कुमार गुप्ता की पत्नी विमला की भी लाल रंग की बाइकसवार लूटेरों ने चेन लूटी थी। इसके बाद ही लुटेरों ने रावतपुर में भी चेन लूट की वारदात की थी। तीनों ही वारदातों में उन्हीं दोनों लुटेरों की फुटेज मिली थी।

फुटेज से हुई जानकारी
फुटेज से लुटेरों का पता लगाया तो सामने आया कि इनमें से एक फतेहपुर के गिरोह का सरगना है, जो कुछ वारदातों को अंजाम देकर नया गिरोह बना लेता था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। रविवार रात मुखबिरों की सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दबौली मोड़ से तीन लुटेरों को दबोच लिया, जबकि उनके दो साथी भाग निकले। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम फतेहपुर हरिहरगंज थाना क्षेत्र में कृष्णा कालोनी निवासी पंकज, मीरपुर कैंट निवासी फरखान उर्फ फैजान और कामरान बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि लुटेरों के खिलाफ 15 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

कई लूट की वारदातें कबूलीं
थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि तीनों लुटेरों ने कोहना के विष्णुपुरी, रावतपुर, रतनलाल नगर की लूट के साथ ही बर्रा दो में दो लूट करने की बात कबूल कीं। इसके साथ बाबूपुरवा के किराना व्यापारी अजय गुप्ता की कनपटी पर तंमचा लगा 30 हजार रुपये और दस्तावेज लूटने की वारदात भी कबूली। लेकिन पुलिस को उनके पास से सिर्फ खाली झोला, कुछ दस्तावेज, अपाचे बाइक, तमंचा और कारतूस ही बरामद हुआ है।