कानपुर (ब्यूरो) भोले-भाले बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के बहाने उनसे कई बैंकों में खाते खुलवाकर उनसे उसके एटीएम कार्ड हासिल करके उनमें लाखों रुपये की अवैध रकम निकालकर हड़पने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शास्त्री नगर का हर्ष कटियार, आजमगढ़ जनपद के सीधा सुल्तानपुर निवासी विजय मौर्य और जालौन के कदवरा मरगाया के भरत कुमार को गिरफ्तार किया है।
अमानत में खयानत का केस
शास्त्री नगर निवासी उदयप्रताप ने 29 जनवरी को काकादेव थाने में हर्ष कटियार के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि उनका बेटा सिद्धार्थ बीकाम द्वितीय वर्ष का छात्र है हर्ष ने उसे नौकरी लगवाने का लालच देकर दो अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाए और इसके बाद एटीएम लेकर उनमें अवैध रुपये से करीब 10 लाख रुपये मंगवाकर निकाल लिये। इतना ही नहीं आरोपी ने सिद्धार्थ के दर्जनों दोस्तों के भी खाते खुलवाकर उन्हें कुछ रुपयों का लालच देकर इसी तरह खातों में लाखों रुपये मंगवाकर निकाल लिये।
गैैंग के शातिरों की तलाश
क्राइम ब्रांच ने काकादेव पुलिस की मदद से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आजमगढ़ के विजय मौर्य ने बताया कि उसने भरत कुमार के साथ पार्टनरशिप में वी मेक ब्रांड साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली थी। जिसका ऑफिस नमक फैक्ट्री चौराहे पर था। कंपनी जाब व प्रमोशन का काम करती थी। वे लोग वेबसाइट से नौकरी का आवेदन करने वाले बेरोजगार युवकों का डाटा लेकर उनसे खाते खुलवाते थे। क्राइम ब्रांच प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि टीम बनाकर आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।