कानपुर (ब्यूरो) इससे पहले बवाल में घायल मुकेश की ओर से जो मुकदमा दर्ज कराया गया है उसमें स्पष्ट रूप से आरोप लगाया गया है कि दूसरे वर्ग के लोग हिंदुओं के साथ हाता का अस्तित्व समाप्त करना चाहते हैं। इसी को लेकर साजिशन इस वारदात को अंजाम दिया गया, ताकि दहशत में हिंदू पक्ष के लोग अपने मकान व दुकान उन्हें बेचकर यहां से पलायन कर जाएं। इस प्रकरण में अब नया मोड़ आ गया है। चंद्रेश्वर हाता निवासी अमित बाथम जो भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री भी हैं। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि सोमवार की सुबह उनके पास एक फोन कॉल आई। जिसमें कहा गया है कि चंद्रेश्वर हाता वालों को इस उपद्रव की कीमत चुकानी होगी। बम से इस बस्ती को उड़ा दिया जाएगा।
पुलिस अफसरों को दी जानकारी
अमित बाथम ने धमकी भरे फोन आने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दे दी है। जिसके बाद चंद्रेश्वर हाता के आसपास सुरक्षा सख्त कर दी गई है। हालांकि पहले से भी यहां पुलिस तैनात थी, लेकिन धमकी भरे फोन आने के बाद यहां पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चंद्रेश्वर हाता में करीब 200 हिंदू परिवार रहते हैं। जबकि इस बस्ती के चारों और दूसरे समुदाय के लोग रहते हैं। ये इलाका कभी मिश्रित आबादी का क्षेत्र हुआ करता था, लेकिन अब यहां चंद्रेश्वर हाता को छोड़ कर किसी भी क्षेत्र में हिंदू बस्ती नहीं है।