- पॉलीटेक्निक में कई ट्रेड को बंद करने की कवायद, रिसर्च डेवलपमेंट और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने मांगी रिपोर्ट
KANPUR: कई ट्रेड ऐसी है जिनमें लंबे समय से एडमिशन नहीं हो रहे हैं। पॉलिटेक्निक ऐसी ट्रेड बंद करने जा रहा है। इसके लिए रिसर्च डेवलपमेंट और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, इन ट्रेड की पढ़ाई के लिए छात्र दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इंस्टीट्यूट में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसमें स्टाफ की नियुक्ति से लेकर संसाधनों का विकास किया जाएगा। एजुकेशन मिनिस्ट्री और रिसर्च डेवलपमेंट और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। प्रदेश भर के सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों से विभिन्न ट्रेडों की रिपोर्ट मांगी गई है। यह व्यवस्था अगले सत्र से की जा सकती है।
----
प्रदेश की 147 सरकारी और 19 अनुदानित पॉलीटेक्निक से रिपोर्ट मांगी है। इसमें छात्रों की संख्या, लैब की स्थिति, क्लासेस की संख्या, लाइब्रेरी, स्टाफ, प्रोडक्ट और अन्य शामिल है। यह डेटा निदेशालय भी भेजा जाएगा, जिससे समस्याओं को शासन के अनुरूप दूर किया जा सकेगा।
गौरव कनौजिया, एसि। प्रिंसिपल
ऑफिस मैनेजमेंट पर विचार
प्रारंभिक चर्चा में मास कम्युनिकेशन ओर ऑफिस मैनेजमेंट के डिप्लोमा कोर्स में पिछले कई वर्षों से दाखिले की समस्या हो रही है। इसी तरह के कई अन्य कोर्स हैं। अधिकारियों के मुताबिक एग्रीकल्चर टेक्निक और माइ¨नग टेक्निक की पढ़ाई कई अन्य संस्थानों में चालू कराने के लिए मोहर लग सकती है।