कानपुर (ब्यूरो) एचबीटीयू ईस्ट कैंपस में मैनेजमेंट की स्टडी कराने वाले स्टेप एचबीटीआई को एचबीटीयू से जोड़ दिया गया है। बीते साल तक स्टेप एचबीटीआई का एमबीए कोर्स एकेटीयू से एफिलिएटेड था। इस साल से उसको एचबीटीयू से जोडक़र स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट में चेंज किया गया है। इस काम के बाद से एचबीटीयू की 60 और स्टेप की 180 सीटों को मिलाकर न्यू सेशन में टोटल 240 सीटों पर एडमिशन मिलेगा। बताते चलें कि स्टेप एचबीटीआई का एचबीटीयू से मिलने के बाद इस कोर्स में फैकल्टी की प्रॉब्लम खत्म हो गई है।
कुछ ऐसे होगा तीन फेज में एडमिशन
फस्र्ट फेज (कैट 2022 स्कोरकार्ड होल्डर के लिए)
ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट - 05 अप्रैल
ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट - 04 मई
जीडी और पीआई के लिए कैंडीडेट्स का डिक्लेरेशन - 08 मई
जीडी और पीआई - 11 मई
डिक्लेरेशन ऑफ शॉर्टलिस्ट कैंडीडेट्स फॉर एडमिशन - 16 मई
डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन एंड एडमिशन फीस डिपॉजिट - 17 से 23 मई
सेकेंड फेज (सीयूईटी पीजी 2023, सीमैट 2023 और एआईएमए मैट 2022-23 स्कोरकार्ड होल्डर के लिए )
ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट - 08 मई
ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट - 30 जून
जीडी और पीआई के लिए कैंडीडेट्स का डिक्लेरेशन - 03 जुलाई
जीडी और पीआई - 07 से 08 जुलाई
डिक्लेरेशन ऑफ शॉर्टलिस्ट कैंडीडेट्स फॉर एडमिशन - 11 जुलाई
डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन एंड एडमिशन फीस डिपॉजिट - 12 से 18 जुलाई
थर्ड फेज (एचबीटीयू एंट्रेस टेस्ट से एडमिशन वालों के लिए)
ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट - 03 जुलाई
ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट - 20 जुलाई
एंट्रेंस एग्जाम - 23 जुलाई
जीडी और पीआई के लिए कैंडीडेट्स का डिक्लेरेशन - 24 जुलाई
जीडी और पीआई - 26 जुलाई
डिक्लेरेशन ऑफ शॉर्टलिस्ट कैंडीडेट्स फॉर एडमिशन - 27 जुलाई
डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन एंड एडमिशन फीस डिपॉजिट - 28 से 31 जुलाई
कोट
एमबीए में एडमिशन के लिए एडमिशन प्रोसेस के फस्र्ट फेज के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट हो गए हैैं। इस बार स्टेप एचबीटीआई के जुडऩे से हमारे पास सीटें और फैकल्टी बढ़ी हैं। हमारे पास मैनेजमेंट की स्टडी के लिए बेस्ट फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर अवलेबल है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट भी कराया जाएगा।
प्रो। सुधीर कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार, एचबीटीयू