कानपुर (ब्यूरो) कानपुर क्राइम ब्रांच के सामने कई मामले आए, जिसमें सामने आया कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों से ठगी की गई है। इस पर पुलिस अपना काम कर ही रही है लेकिन ठगों का दुस्साहस तो देखिए, केस पर पुलिस इनवेस्टिगेशन कर रही है, इसके बाद भी शातिरों का फोन खुला है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को ऐसे कुछ नंबर मिले, जिन पर बात की गई तो रुपये लेने के बाद नौकरी देने के लिए शातिर तैयार भी हो गए।

अमेजॉन कंपनी के नाम से दिए विज्ञापन में लिखे नंबर पर रिपोर्टर ने संपर्क किया

रिपोर्टर : हेला मैं कानपुर से बोल रहा हूं।
रिसीवर : जी, बोलें।
रिपोर्टर : अमेजॉन कंपनी से बोल रहे हैं।
रिसीवर : जी हां, बताइए।
रिपोर्टर : नौकरी के लिए फोन किया है।
रिसीवर : क्या एजुकेशन है।
रिपोर्टर : ग्रेजुएशन।
रिसीवर : अपना आधार, चार पासपोर्ट
फोटो और एकेडमिक सर्टिफिकेट वाट्सएप
कर दें।
रिपोर्टर : ठीक है, और क्या करना होगा।
रिसीवर : वेरिफिकेशन के लिए 890 रुपये गूगल पे
करना होगा।
रिपोर्टर : इसी नंबर पर।
रिसीवर : नहीं, डॉम्यूमेंट भेजने पर दूसरा नंबर देंगे
रिपोर्टर : क्या मेरी नौकरी कंपनी में ही लगेगी।
रिसीवर : जी, कंपनी के गोदाम में सुपरवाइजर की
रिपोर्टर : किस जगह पर।
कॉल रिसीवर : आप कहां के हैं?
रिपोर्टर : कानपुर, आप कहां से बोल रहे हैं।
रिसीवर : मैं नोएडा से बोल रहा हूं। कंपनी का गोदाम
कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर और कोयला नगर में है।
रिपोर्टर : सैलरी आप देंगे या कंपनी।
रिसीवर : कंपनी से ही मिलेगी।
रिपोर्टर : नौकरी कब लगेगी।
रिसीवर : वैरिफिकेशन के बाद गोदाम में ट्रेनिंग होगी।
रिपोर्टर : ट्रेनिंग होने के बाद।
रिसीवर : नियुक्ति होगी और सेलरी स्टार्ट हो जाएगी।
रिपोर्टर : जॉब की गारंटी है।
रिसीवर : आप रुपये भेजिए, नौकरी की पूरी गारंटी है।


टाटा मोटर्स के नाम से दिए विज्ञापन में दिए गए नंबर पर बातचीत

रिपोर्टर : हेलो, टाटा मोटर्स
रिसीवर (महिला) : जी, बोलिए।
रिपोर्टर : मैं कानपुर से बोल रहा हूं, नौकरी के लिए फोन किया है।
रिसीवर: क्या एजुकेशन है।
रिपोर्टर : कंप्यूटर में डिप्लोमा है।
रिसीवर : कहीं जॉब करते हैं।
रिपोर्टर : हां, एक प्रिंटिंग सेंटर में।
रिसीवर : कितना सैलरी पाते हैं।
रिपोर्टर : 15 हजार रुपये मिलता है।
रिसीवर : हम टाटा मोटर्स में नौकरी लगवा देंगे। वैरिफिकेशन के लिए आधार, चार फोटो
और सर्टिफिकेट व्हाट्सएप कर दें
रिपोर्टर : ठीक है। कब भेज दें।
रिसीवर : अभी भेज दीजिए, रजिस्ट्रेशन चार्ज 650 रुपये भी देना होगा।
रिपोर्टर : यह पैसा कब देना है।
रिसीवर : वैरिफिकेशन के बाद कॉल जाएगी। तब पैसे भेजने हैं।
रिपोर्टर : नौकरी टाटा मोटर्स में ही लगेगी।
रिसीवर : जी, एड में जिस कंपनी का जिक्र है, उसी में

इन लोगों के साथ ठगी
शेखर मिश्र (नौबस्ता): निजी कंपनी में काम का झांसा
नौबस्ता निवासी शेखर मिश्र का मोबाइल नंबर 9452518483 है। शेखर ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर संपर्क किया तो शातिरों ने बातीचीत के बाद गूगल पे के लिए 8770067018 नंबर दिया। इसी नंबर पर गूगल पे करने के बाद से नंबर बंद हो गया।

राहुल दीक्षित (पनकी सुंदर नगर): प्राइवेट नौकरी का झांसा
पनकी निवासी राहुल दीक्षित का नंबर 9839757279 है, जिस नंबर से राहुल को कॉल आई और फोन पे पर रकम डलवाई गई उसका नंबर 8756979921 बताया गया।

पंकज तिवारी (हरबंश मोहाल): एजेंसी दिलाने का झांसा
पंकज तिवारी का नंबर 9412664095 हैैं। पंकज को 9651343001 नंबर से कॉल आई। इनसे बैैंक अकाउंट में रुपये डलवाए गए।

प्रशांत यादव (किदवई नगर): सुपरवाइजर की नौकरी का झांसा
प्रशांत कुमार का नंबर 9336787758 है। इनसे भी खाते में रकम डलवाई गई। ठगी के बाद प्रशांत ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सुमेश कुमार (लाल बंग्ला): सेल्समैन की नौकरी का झांसा
सुमेश कुमार का नूडल्स का काम है। उनका मोबाइल नंबर 7884564323 है। सुमेश से बैैंक खाते में रुपये मंगवाए गए।

नौकरी के लिए जिन खातों में रुपये गए हैैं। उनके और आई हुई ई-मेल के आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- हरमीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक