कानपुर (ब्यूरो) 35.68 करोड़ रुपये से जवाहर लाल नेहरु अरबन रिन्यूवल योजना के तहत जल निगम ने आठ जोनल पंङ्क्षपग स्टेशन को बनवाया था। ये जोनल पंपिंग स्टेशन वर्षो से खराब पड़े हैं। अब इसे फिर से चालू कराने के लिए जलनिगम की तरफ से प्लान बनाया गया है। जिसके लिए धनराशि नगर निगम को 15 वें राज्य वित्त आयोग से मिले धन से दी जाएगी। बता दें कि शहर के आठ वार्डों में आए दिन पाइप में लीकेज या गैप होने के कारण बैराज प्लांट से पंङ्क्षपग स्टेशन तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। जिसके चलते इन पंपिंग स्टेशंस को रिपेयर कर चालू कराने का फैसला किया गया है।
प्रपोजल नगर निगम को भेजा
जोनल पंपिंग स्टेशन को ठीक कराने के लिए किस पंङ्क्षपग स्टेशन में कितना खर्च आएगा इसका एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। जल निगम के ऑफिसर्स के मुताबिक, पंपिंग स्टेशन को ठीक कराने का प्रपोजल तैयार करके धन के लिए नगर निगम को भेजा गया है। अगले हफ्ते तक इस पर मुहर लगने की संभावना है। पंपिंग स्टेशन के चालू होने से सूटरगंज, ग्वालटोली, नवाबगंज, विष्णुपुरी, जूही शास्त्री पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर, गोङ्क्षवद नगर, दलेलपुरवा में जल संकट दूर होगा।
यह पंङ्क्षपग स्टेशन होंगे ठीक
विष्णुपुरी, जूही शास्त्री पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर, गोङ्क्षवद नगर, झकरकटी, मोहन पार्क भैरोघाट में बने दो, नवाबगंज के पंपिंग स्टेशन ठीक कराने का एस्टीमेट बनाया गया है। पंपिंग स्टेशन में फीलखाना फीडरमैन संबंधी कार्य, पनकी में रा वाटर सेटङ्क्षलग टैंक, महाराजपुर विधानसभा से संबंधित कार्य होना है। ताकि गर्मियों के सीजन में कानपुराइट्स को जल संकट का सामना न करना पड़े।

यह है प्रॉब्लम
- आए दिन पाइप में लीकेज या गैप हो जाता है
- बैराज प्लांट से पंङ्क्षपग स्टेशन तक पानी नहीं पहुुंचता
- लीकेज की वजह से गंदा पानी की सप्लाई होती है
- लो प्रेशर से होती है वाटर सप्लाई

फैक्ट फाइल
- 08 एरियाज में दूर होगा जल संकट
- 50 लाख रुपए से अधिक आएगा खर्च
- 3 लाख आबादी को मिलेगी राहत
-08 जोनल पंपिंग स्टेशन को कराया जाएगा ठीक
- 35.68 करोड़ रुपये से बनाए गए थे पंपिंग स्टेशन
- 01 महीने में शुरू होगा काम

कोट
प्रस्ताव तैयार करके धन के लिए नगर निगम को प्रस्ताव भेजा गया है। संभावना है कि मार्च के पहले हफ्ते से काम शुरू कर दिया जाएगा। जोनल पंपिंग स्टेशन ठीक होने से लाखों लोगों को पानी के लिए जूझना नहीं पड़ेगा।
सुनील कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर, जल निगम

अभी भी कई जगहों पर जल संकट बना हुआ है। जल संकट दूर करने के लिए आठ पंङ्क्षपग स्टेशनों का सुधार कराने और पाइपों के बीच का गैप हटवाया जाएगा। नगर निगम 15 वें राज्य वित्त आयोग से धनराशि दी जाएगी।
शिव शरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त
--------------------------------

क्या कहती पब्लिक
सूटरगंज वालों को आए दिन गंदे पानी की सप्लाई से जूझना पड़ता है। कंट्रोल रूम पर कॉल करने पर भी कोई खास सुनवाई नहीं होती है।
आरिफ अली

ग्वालटोली में आए दिन कहीं न कहीं से लीकेज होता है। जिस वजह से या सप्लाई होती ही नहीं है और जब होती है तो पानी गंदा आता है।
मेंहदी हसन

अब भीषण गर्मी शुरू होने वाली है, पानी की प्राब्लम पहले से ही थी, लेकिन गर्मी के दिनों में पानी की समस्या और बढऩे वाली है।
मनोज हांडा

कई बार पीने का पानी बिलकुल काला आता है, शिकायत करने पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिलता है। इस सिस्टम को ठीक कराने की जरूरत है।
अखिलेश कुशवाहा

जल संकट यहां: हाईलाइट्स
सूटरगंज, ग्वालटोली
नवाबगंज, विष्णुपुरी
जूही शास्त्री पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर
गोङ्क्षवद नगर, दलेलपुरवा