- कानपुर में पहले कोरोना पॉजिटिव 72 साल के वृद्ध की हालत में तेजी से हो रहा सुधार, मंडे को होंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
-बीपी पेशेंट के बाद भी अच्छी रिकवरी, कोरोना होने के बाद भी कभी नहीं हुए नर्वस, डॉक्टर्स भी कर रहे उनके हौसले की तारीफ
KANPUR: सात जमातियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से दहशत में आए कानपुराइट्स के लिए अच्छी खबर है। अमेरिका से कानपुर लौटे एनआरआईटी सिटी में रहने वाले शहर के पहले कोरोना पॉजिटिव पेशेंट 72 साल के बुजुर्ग ने अपने हौसले से कोरोना को पस्त कर दिया है। कोरोना जांच की उनकी तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। मंडे को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उनका इलाज करने वाले डॉ.शैलेंद्र तिवारी के मुताबिक 70 साल से ज्यादा उम्र होने के बाद भी अच्छी रिकवरी है। वे खुद बेहद शांत हैं और ट्रीटमेंट में पूरा सहयोग दे रहे हैं। जबकि कोरोना संक्रमित होने के साथ ही वह ब्लड प्रेशर के पेशेंट भी हैं। सीएमओ अशोक शुक्ला ने इसके लिए उर्सला के डॉक्टर्स की तारीफ की।
कोरोना से नहीं मानी हार
एनआरआई सिटी के डायमंड टॉवर में रहने वाले बुजुर्ग को जब कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई तो वह बिल्कुल भी पैनिक नहीं हुए। डॅा। शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि उम्र को देखते हुए उनकी नार्मल डायट के साथ ड्राई फूड भी दिया जा रहा था। आइसोलेशन में वह किताबें पढ़ते थे। प्रोटोकाल के हिसाब से जो दवाएं उन्हें दी गई वह सभी समय पर खाईं। डॉ। तिवारी ने बताया कि उनकी तीसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। मंडे को उन्हें घर भेज दिया जाएगा। जहां पर वह 14 दिन क्वारन्टीन में ही रहेंगे। बुजुर्ग के परिवार के 4 सदस्यों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ गई थी। जिसके बाद उन्हें होम क्वारन्टीन पर भेज दिया गया था।