कानपुर (ब्यूरो) चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए जबरदस्त प्लान बनाया। बैंक के बगल में खाली प्लॉट में खड़ी झाडिय़ों के बीच से करीब 10 फीट गहरी और 10 फीट लंबी सुरंग खोदी गई। वहां से बैैंक के स्ट्रांग रूम तक पहुंचने का रास्ता बनाया गया। स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए शातिर चोर वहां रखे गोल्ड चेस्ट के पास पहुंच गए। इसके बाद लॉकर तोड़कर उसके अंदर रखा करोड़ों रुपये की कीमत का सोना चुरा लिया और आराम से फरार हो गए। शुक्रवार सुबह बैंक पहुंचे मैनेजर नीरज राय ने घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, डीसीपी वेस्ट विजय ढुल, एसीपी निशांक शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

1.812 किलो की अभी जानकारी
पुलिस के पहुंचे डॉग स्क्वॉयड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वही फील्ड यूनिट की टीम ने स्ट्रांग रूम के लॉकर से फिंगरप्रिंट समेत अन्य कई अहम इविडेंस कलेक्ट किए। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि चोर बगल में पड़े खाली प्लाट से सुरंग बनाकर बैंक के अंदर दाखिल हुए हैं। अभी मामले की जांच की जा रही है। बैंक लॉकर मे रखा 1.812 किलो सोना चोरी होने की जानकारी मिली है। अभी बैैंक अधिकारी आंकलन कर रहे हैैं। स्थिति स्पष्ट होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।

रेकी के बाद दिया अंजाम
जिस तरह से चोरी हुई है, उससे इस बात का शक है कि वारदात का मास्टरमाइंड बेहद शातिर और जानकार है। पूरी प्लानिंग के बाद वारदात को अंजाम दिया है। इसलिए पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को शक है कि रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। कोई ऐसा व्यक्ति इस गैैंग में शामिल है जिसे बैैंक के स्ट्रांग रूम की लोकेशन की पूरी जानकारी है। साथ ही कई दिन से रेकी करने का भी पुलिस अनुमान लगा रही है, लिहाजा इस बाद की पूरी आशंका है रेकी करने वाला बैंक में जरूर आया होगा। चोरी में बैंक के कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए सभी से पूछताछ की जा रही है।

बैंक अफसरों के उड़े होश
ब्रांच के मैनेजर नीरज राय ने बताया कि शुक्रवार सुबह बैंक स्टाफ काम पर पहुंचा तो चोरी का पता चला। बैंक के पिछले हिस्से से सुरंग बनाकर बैंक में दाखिल हुए चोरों ने गोल्ड चेस्ट का लॉकर काटकर सोना पार कर दिया। शातिरों ने इतनी सफाई से काम किया कि बैंक का अलार्म भी नहीं बजा और इलाके के किसी व्यक्ति को भनक तक नहीं लगी। चोरी हुआ सोना उन कस्टमर्स का है जिन्होंने सोना गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया था। पुलिस ने कानपुर के बॉर्डर एरिया को ब्लॉक कर बैंक की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर चेकिंग भी कराई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

सुबह सचेंडी में स्टेट बैैंक ऑफ इंडिया के बगल से सुरंग बनाकर सोना चोरी की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी बैैंक स्टाफ से ली है। वर्कआउट के लिए टीमें लगाई गई हैैं, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
बीपी जोगदंड, पुलिस कमिश्नर कानपुर

बैंक की सुरक्षा पर सवाल
- बगल में खाली प्लॉट को लेकर बैंक ने सुरक्षा के क्या इंतजाम किए थे
-10 फीट गहरी और करीब इतनी ही लंबी सुरंग एक रात में नही खुद सकती
- कई दिनों से सुरंग खुद रही थी तो इसकी जानकारी क्यों नहीं हो पाई
- सुरंग खुदाई से निकलने वाली मिट्टी आखिर कहां जा रही थी
-प्लॉट पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं लगाए गए थे
- नाइट सिक्योरिटी के लिए बैंक ने क्या व्यवस्था कर रखी थी