कानपुर (ब्यूरो) बर्रा दो निवासी अंबिका प्रसाद पोरवाल की घर पर ही अनामिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह स्कूटी से दो लोग आए। दोनों टोपी और चश्मा पहने थे। एक ने चांदी का सिक्का लिया और पेमेंट कर दिया। इसके बाद कहा, सोने के ऐसे जेवर दिखाओ जिसे किसी भी महिला ने छुए न हो। उसे स्वामीजी को दान करना है। जेवर दिखाए तो वह और उसका साथी बातों में उलझाने लगा। इस दौरान टप्पेबाजों ने चार हार, दो मंगलसूत्र, छह चेन और एक अंगूठी कोटी की जेब में रख ली और स्वामीजी को दिखाकर आने की बात कही। सर्राफ भी उनके झांसे में आ गए। थाना प्रभारी मानवेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दो और दुकानों में पहुंचे
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों टप्पेबाज अनामिका ज्वैलर्स से पहले बर्रा पांच स्थित सोनू ज्वैलर्स भी पहुंचे थे। दोनों ने 10 ग्राम का चांदी का सिक्का खरीदा और उसके बाद सोनू से भी ऐसे जेवर दिखाने को कहा, जिन्हें महिलाओं ने छुआ न हो। सोनू ने मना कर दिया तो दोनों बर्रा दो स्थित मृदुल वर्मा की ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे। उन्होंने सांई बाबा छपे हुए चांदी के सिक्के मांगे थे, लेकिन सिक्का नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों में एक की शक्ल कुछ महीने पहले बिरहाना रोड स्थित ज्वैलरी शॉप में टप्पेबाजी करने वाले से मिल रही है.दोनों टप्पेबाज दूसरे जिले के हैं।