कानपुर (ब्यूरो) अकबरपुर के कुंभी गांव निवासी किसान राजेश कुमार शुक्रवार रात बरामदे में लेटे थे। देररात चोर मकान के पीछे से सीढ़ी लगाकर चढ़ आए और जीने से अंदर आ गए। इसके बाद अलमारी व बक्सा खोलकर माल पार कर दिया। चोर बक्सा भी उठाकर ले गए। इस दौरान छत के कमरे में सो रहे उनके बेटे के कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी। शनिवार सुबह उठे तो पता चला चोर 50 हजार नकदी व करीब पांच लाख रुपये कीमत के जेवरात ले गए। बक्सा पीछे की तरफ खेत में पड़ा मिला जिससे सामान गायब था।

शटरिंग कारीगर के घर को
गांव के दूसरी तरफ रहने वाले शटङ्क्षरग कारीगर शिवकुमार के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। उनके यहां से भी छत के रास्ते चोर घर के अंदर आए। यहां से करीब चार लाख रुपये कीमत के जेवरात व आठ हजार रुपये नकद ले गए। सुबह कमरे का नजारा देखा तो होश उड़ गए.पुलिस पहुंची और छानबीन की साथ ही जहां बक्सा मिला वहां भी गई।

शटर तोड़कर
रनियां आर्यनगर द्वितीय के रहने वाले अभय शर्मा की विसायकपुर चौराहे के पास मोबाइल शॉप है.शुक्रवार रात चोरों ने शटर उचकाकर चोरी कर ली। शनिवार पड़ोसी दुकानदारों से उन्हें पता चला तो वह तेजी से पहुंचे। दुकान से चोर 20 हजार नकदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपये के मोबाइल व उपकरण पार कर ले गए हैं। सीओ अकबरपुर प्रभात कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। टीम को चोरों का पता करने के लिए लगाया गया है।

पंङ्क्षपग सेट चुराने वाले गिरफ्तार
सरवनखेड़ा : थाना प्रभारी गजनेर शिवप्रकाश ङ्क्षसह ने बताया कि रसूलपुर गोगुमऊ गांव निवासी प्रदीप तिवारी के दरवाजे के पास खाली पड़े प्लाट से दो दिन पहले रात में चोरों ने पंङ्क्षपग सेट इंजन चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने मुकदमा किया था। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम डिपो के आगे बंद पड़े भट्टे पर पुलिस ने चोरी गया पंङ्क्षपग सेट एक आटो बरामद किया। वहां से कानपुर के नौबस्ता मछरिया निवासी चांद अली, वहीं के बाबा नगर का धर्मेंद्र गौतम व दीपक गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उन्होंने चोरी की बात स्वीकार की। पकडऩे वाली टीम में पामा चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल ङ्क्षसह, दारोगा कौशल किशोर, सिपाही श्याम प्रताप, सौरभ ङ्क्षसह, मोहित कुमार रहे।