जहां ज्यादा माइग्रेंट्स का आना हो रहा उन रूटों के लिए चलाई जा रही ट्रेनें
KANPUR: कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ते ही फिर से प्रवासियों का पलायन शुरू हो गया है। प्रवासियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई समस्या न हो, इसके लिए रेलवे ने मुम्बई समेत विभिन्न रूटों पर स्पेशल ट्रेनों के संचालन करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर लोग सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच सकेंगे।
बांद्रा-गोरखपुर 21 से
09073 बांद्रा-गोरखपुर 21 अप्रैल को बांद्रा से शाम 7:25 बजे रवाना होगी। जो बोरीवली, रतलाम, कोटा, आगरा होते हुए कानपुर में दूसरे दिन शाम 7:35 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर यह ट्रेन सुबह 6:05 बजे पहुंचाएगी।
गोरखपुर-बांद्रा 23 अप्रैल को
ट्रेन नंबर 0974 गोरखपुर-बांद्रा 23 अप्रैल को गोरखपुर से शाम 4:10 बजे रवाना होगी जो कानुपर में भोर 3:15 बजे पहुंचेगी। बांद्रा दूसरे दिन सुबह 5:10 बजे पहुंचाएगी।
अहमदाबाद-दानापुर 25 अप्रैल को
09467 अहमदाबाद-दानापुर 25 अप्रैल को अहमदाबाद से रात 11:15 बजे रवाना होगी जो रतलाम, कोटा, मथुरा होते हुए कानपुर में दूसरे दिन रात 11:55 बजे पहुंचेगी। दानापुर ट्रेन सुबह 10:50 बजे पहुंचाएगी।
दानापुर-अहमदाबाद 27 अप्रैल को
09468 दानापुर-अहमदाबाद 27 अप्रैल को दानापुर से दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी जो कानपुर में रात 1:40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन अहमदाबाद दूसरे दिन रात 2:30 बजे पहुंचाएगी।
मुम्बई-मण्डुवाडीह 21 अप्रैल को
09035 मुम्बई-मण्डुवाडीह 21 अप्रैल को मुम्बई से रात 10:30 बजे चलेगी जो कानपुर में दूसरे दिन रात 10:25 बजे पहुंचेगी। मण्डवाडीह यह ट्रेन सुबह 8 बजे पहुंचाएगी।
मण्डुवाडीह-मुम्बई सेंट्रल से 23 को
09036 मण्डुवाडीह-मुम्बई सेंट्रल से 23 अप्रैल को शाम 5 बजे रवाना होगी जो कानपुर में रात 1:45 बजे पहुंचेगी। मुम्बई सेंट्रल यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 4:30 बजे पहुंचाएगी
यह ट्रेनें भी चलेंगीं
09067 गोरखपुर-बांद्रा 18 व 25 अप्रैल को बांद्रा से शाम 7:25 बजे रवाना होगी जो कानपुर में दूसरे दिन शाम 7:35 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर यह ट्रेन सुबह 6:05 बजे पहुंचाएगी।
09068 गोरखपुर-बांद्रा 20 व 27 अप्रैल को शाम 4:10 बजे रवाना होगी जो कानपुर में सुबह 3:15 बजे पहुंचेगी। बांद्रा यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 5:10 बजे पहुंचाएगी।
ट्रेन नंबर 09303 डॉ.अंबेडकर नगर- कामाख्या 23 व 30 अप्रैल को अंबेडकर नगर से दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी जो कानपुर में सुबह 4:45 बजे पहुंचेगी। कामाख्या दोपहर 2:45 बजे पहुंचाएगी।
ट्रेन नंबर 09304 कामाख्या-डॉ.अंबेडकर नगर 26 अप्रैल व 3 मई को कामाख्या से सुबह 5:35 बजे रवाना होगी जो कानपुर में दूसरे दिन दोपहर 12:20 बजे पहुंचेगी। अंबेडकर नंगर सुबह 5:30 बजे पहुंचाएगी।