- 28 मार्च की शाम 6 बजे से 29 मार्च की सुबह 7 बजे से सिटी के कई रूटों में डायवर्जन लागू रहेगा
KANPUR। शब-ए-बारात पर्व को देखते हुए 28 मार्च की शाम 6 बजे से 29 मार्च की सुबह 7 बजे से सिटी के कई रूटों में डायवर्जन लागू रहेगा।
- चौबपुर की तरफ से जीटी रोड में आने वाला ट्रैफिक 9 नंबर क्रासिंग शारदानगर से विजय नगर, दादानगर होते हुए बाईपास से अपने गंतव्य जाएगा।
- यशोदानगर बाईपास से बाकरगंज, टीपी नगर की तरफ कोई ट्रैफिक नहीं जा सकेगा।
- कोई भी हैवी पासधारक व्हीकल डायवर्जन समय तक सिटी में एंट्री नहीं करेगा।
- लालइमली से कर्नलगंज, बजरिया की ओर जाने वाला ट्रैफिक लाल इमली चौराहा से सिल्वर्टन तिराहे से मर्चेट चेंबर से वीआईपी रोड होकर जाएगा।
- कर्नलगंज तिराहा से आने वाला ट्रैफिक लालइमली चौराहा, बजरिया की तरफ न जाकर शनिदेव मंदिर से बाए मुड़कर वीआईपी रोड की ओर जाएगा।
- बजरिया तिराहा से ईदगाह की ओर जाने वाला ट्रैफिक ईदगाह की ओर न जाकर चमनगंज की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- ईदगाह चौराहा से कब्रिस्तान की ओर जाने वाला ट्रैफिक कब्रिस्तान की ओर न जाकर ब्रम्हनगर चौराहे की ओर मोड़ दिया जाएगा।
- स्लाटर हाउस से कर्नलगंज चौराहे की ओर आने वाला ट्रैफिक कब्रिस्तान की ओर न जाकर चुन्नीगंज चौकी के सामने से यतीमखाना रोड पर जाएंगे।
- लखनऊ की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिटी में प्रदेश नहीं कर सकेंगे। यह ट्रैफिक फ्लाई ओवर ब्रिज से रामादेवी कट से आने गंतव्य को जा सकेंगे।
-तय समय अवधि तक नगर निगम, सीओडी, एफसीआई आदि के हैवी व्हीकल का संचालन सिटी में नहीं होगा।