कानपुर (ब्यूरो)। इलेक्शन व काउंटिंग के दौरान मोबाइल और इंटरनेट सर्विस की प्रॉब्लम दूर संचार विभाग ने जल्द दूर करेंगी। रेडियो फ्रीक्वेंसी के लिए सर्वे किया जा रहा है। इसके साथ ही मोबाइल फोन की टेङ्क्षस्टग भी शुरू कर दी गई है ताकि काल ड्राप जैसी समस्या न हो। एक टावर से दूसरे टावर के बीच मोबाइल नेटवर्क के हैंडओवर की भी जांच की जा रही है।
टॉवर के कोर नेटवर्क से कनेक्टिविटी की जा रही जांच
इलेक्शन के दौरान नौबस्ता गल्लामंडी, घाटमपुर क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क को लेकर प्रॉब्लम होती थी। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। इसके बाद दूर संचार विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड के मंडल अभियंता वीरेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि मोबाइल सिग्नल के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी सर्वे शुरू करा दिया गया है। इसके तहत टावरों से प्रसारित होने वाले सिग्नलों की जांच की जा रही है। टावर के कोर नेटवर्क से कनेक्टिविटी की जांच की जा रही है।
जिन स्थानों पर बैट्री बैकअप कम है, वहां नई बैट्री लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि काउटिंग स्थल फाइबर केबल के माध्यम से इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराई जाएंगी। कॉल ड्राप की समस्या न हो, इसके लिए शार्ट व लांग काल टेङ्क्षस्टग भी शुरू की गई है। टावरों के इंट्रा काल हैंडओवर और इंटर काल हैंडओवर को भी परखा जा रहा है। इंट्रा काल हैंडओवर में एक ही टावर से चारों तरफ मिलने वाले सिग्नल, इंटर काल हैंडओवर के तहत एक टावर से दूसरे टावर के बीच मोबाइल हैंडओवर की भी जांच की जा रही है ताकि कनेक्टिविटी बाधित न हो।