कानपुर (ब्यूरो)। आसमान साफ होने से आने वाले दिनों में दिन में चमकदार धूप खिली रहेगी। जिससे दिन की ठंड से राहत मिलेगी। हालांकि शाम होते ही सर्द हवाएं लोगों को कंपकंपाने लगेगी। रात को घना कोहरा भी छाने के आसार हैं। इससे डे टेम्प्रेचर तो बढ़ेगा लेकिन नाइट टेम्प्रेचर और गिरने की संभावना है। साथ ही लोगों को घने कोहरे का भी सामना करना पड़ सकता है।
रात में राहत
पिछले करीब 15 दिनों से आसमान पर बादल डेरा जमाए हुए थे। सुबह कोहरा व धुंध और फिर बदली की वजह से ज्यादातर दिनों में दिन में धूप नहीं निकल सकी। इस बीच तीन दिन बरसात भी हुई। इससे डे टेम्प्रेचर नॉर्मल से नीचे ही बना रहा है। जिससे लोगों को ठंड अधिक सताती रही है। हालांकि बादलों की वजह से रात का टेम्प्रेचर नॉर्मल के आसपास या अधिक बना रहा।
सर्द हवाओं ने डराया
वेडनेसडे की सुबह भी धूप नहीं निकली। तेज रफ्तार में चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को कंपकंपा दिया। लोग सिर से लेकर पैर तक गर्म कपड़े पहनकर घर से निकले। ऐसे में सबसे अधिक दिक्कतों का सामना स्टूडेंट्स, ऑफिस, मार्केट व अन्य कामों से जा रहे स्कूटी, बाइक सवार को करना पड़ा। हालांकि दोपहर में धूप खिलने से लोगों को खासी राहत मिली। लोगों के चेहरे चमक गए। लोग बालकनी, छत व खुले स्थलों पर पहुंचकर धूप का लुत्फ उठाते रहे।
गलनभरी होगी ठंड
हालांकि शाम होते ही गलनभरी हवाएं फिर लोगों को परेशान करनी पड़ी। लोग वूलेन कैप, मफलर सहित स्वेटर व जैकेट पहनने को मजबूर हो गए। सीएसए के वेदर एक्सपर्ट डा। एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि वेडनेस को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 17.4 और मिनिमम टेम्प्रेचर 8.0 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। अब
आसमान पर छाए बादल छट चुके हैं। इसलिए आने वाले दिनों में चमकदार धूप खिलेगी। लेकिन पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं के कारण गलनभरी ठंड का सामना करना पड़ेगा।
8वीं तक के स्कूल 13 तक बंद
ठंड और शीतलहर के चलते प्ले ग्रुप से 8वीं क्लास तक के स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टïी रहेगी। डीआईओएस अरुण कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि समस्त बोर्डों के स्कूलों में शीत अवकाश घोषित किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। वहीं क्लास 9 से 12 तक के लिए स्कूल सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे।