कानपुर (ब्यूरो) फ्राईडे शाम चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे, इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कमिश्नर डॉ। राजशेखर, डीएम विशाख जी समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि विजन 2047 एक अच्छा कदम है, इसी को लेकर भविष्य का विकास तैयार किया जा रहा है। साल दर साल शहर का विकास हो रहा है। साल 2047 में अपना कानपुर कैसे होगा, इसके लिए सभी विभागों से सुझाव लिया जा रहा है। ताकि भविष्य में कानपुर का और तेजी से विकास हो सके।

अपनी कामियों को करेंगे चिन्हित
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर विकास को लेकर कुछ हम लोगों की भी गलतियां है। अब इन गलतियों को भी चिन्हित किया जाएगा। साथ ही जागरूकता भी फैलाई जाएगी। साथ ही पिछले कुछ महीने से हुए अच्छे कामों को भी गिनाया जाएगा। ताकि जो विकास कार्य हुए हैं, वो लोगों के सामने आ सके। अच्छा कानपुर कैसे बनाया जा सकता है, इसके लिए मंथन किया जाएगा।

कमिश्नर को लगाई डांट
उन्होंने ने कमिश्नर डॉक्टर राजशेखर को फटकार लगाई कहा कि यहां सिर्फ मुख्य अतिथि से ही लोगो का अनावरण कराना चाहिए। इतना कूडा फैला है, जो कि सही नहीं है। यह सब गलत है, इसकी कोई जरूरत नहीं थी। राजशेखर भविष्य में ऐसा कार्य न करें, इससे किसी का भला नहीं होता है। कई कार्यक्रम में लोग बिल्ल लगा देते हैं, इससे हमारी कोई पहचान नहीं बदल जाती है। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को विजन 2047 का स्मृति चिह्न भेंट किया गया। यहां मेयर प्रमिला पांडे, विधायक अभिजीत सांगा, विधायक निलिमा कटियार, विधायक राहुल सोनकर आदि मौजूद रहे।