कानपुर (ब्यूरो) सेंट्रल स्टेट मिनिस्टर डा। राजीव चंद्रशेखर प्रोग्राम के चीफ गेस्ट हैैं। यहां देश, विदेश और सिटी से लगभग 1000 यूथ के पहुंचने की उम्मीद है। यहां आईआईटी के जुडक़र स्टार्टअप करने वाली कंपनीज अपने स्टॉल भी लगाएंगी।

तीन टॉपिक्स पर डिस्कशन
प्रोग्राम में फ्यूचर ऑफ हेल्थ, टेक्नोलाजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर और इनोवेशन इन फ्यूचर आफ वर्क टॉपिक पर डिस्कशन होगा। यहां से मिले व्यूज को कलेक्ट करके वाराणसी में होने वाले फाइनल प्रोग्राम में पॉलिसी मेकिंग के लिए भेजा जाएगा।