कानपुर (ब्यूरो) दिल्ली डिवीजन के पीआरओ आरके राना ने बताया कि देश के 2 वंदेभारत एक्सप्रेस और 10 शताब्दी एक्सप्रेस में यह सुविधा एक-दो सप्ताह में मिलने लगेगी। देश की 10 शताब्दी में एक शताब्दी कानपुर से और लखनऊ शताब्दी वाया कानपुर होकर चलने की वजह से इसका लाभ कानपुराइट्स को भी मिलेगा। इसके अलावा देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस भी वाया कानपुर होकर दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती है। जिससे कानपुराइट्स वंदेभारत एक्सप्रेस में भी म्युजिकल जर्नी का लुफ्त उठा सकेंगे।
10 सिटी को मिलेगी सुविधा
दिल्ली डिवीजन के पीआरओ आरके राना ने बताया कि यह सुविधा कानपुर समेत देश के 10 सिटीज से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के पैसेंजर्स को मिलेगी। उन्होंने बताया कि योजना के फस्र्ट फेस में दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, अमृतसर, अजमेर, देहरादून, कानपुर, वाराणसी, काठगोदाम सिटी के पैसेंजर्स को मिलेगी। वंदेभारत व शताब्दी एक्सप्रेस के बाद सेकेंड फेस में यह सुविधा वीआईपी ट्रेन गरीबरथ, दुरंतों आदि में भी शुरू की जाएगी। जिससे रेल पैसेंजर्स का सफर आरामदायक के साथ खुशनुमा भी होगा।
सिटी की खासियत भी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस सुविधा को शुरू करने के लिए एक रेडियो कंपनी को टेंडर दे दिया गया है। जिसकी शुरुआत जल्द ही की जानी है। उन्होंने बताया कि जहां एक तरफ जर्नी के दौरान पैसेंजर्स ट्रेन में गानों का लुफ्त उठा सकेंगे। वहीं रेडियो के माध्यम से जिस सिटी से ट्रेन गुजर रही होगी। उस सिटी की क्या खासियत है, इसकी भी जानकारी पैसेंजर्स को मिलती रहेगी। इसके अलावा पैसेंजर्स को रेडियो जॉकी को भी सुनने का मौका मिलेगा।
एड से रेलवे को होगी इनकम
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जहां एक तरफ शताब्दी व वंदेभारत में पैसेंजर्स को म्यूजिक की सुविधा मिलने से सफर मनोरंजन के साथ कटेगा। वहीं रेलवे को भी इससे सालाना लाखों रुपए की इनकम होगी। रेलवे इस सुविधा का चार्ज पैसेंजर्स से नहीं लेगा बल्कि उन कंपनियों से लेगा। जो कंपनियां ऐड देंगी। इसके बदले जर्नी के दौरान रेलवे उनका ऐड रेडियो में प्रसारित करेगा।