कानपुर (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन सभी को घर जाना है। होली घर परिवार के साथ मनाना है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत है घर पहुंचें तो कैसे। ज्यादातर ट्रेनें अभी से हाउसफुल हो गई हैं। बुकिंग पर लंबी वेटिंग मिल रही है। ऐसे में पैसेंजर्स को राहत देने के लिए रेलवे व रोडवेज दोनों डिपार्टमेंट के आफिसर्स ने तैयारी शुरू कर दी है। पैसेंजर्स लोड को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों और बसों का संचालन किया जाएगा। किस रूट पर कितनी बसों व ट्रेनों का संचालन किया जाना है। इसका आकलन ऑफिसर्स ने शुरू कर दिया है।

पैसेंजर लोड में दिल्ली नंबर-1

प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के पहले दिल्ली से कानपुर, गोरखपुर व पूर्वांचल रूट में जाने वाले पैसेंजर्स का लोड कई गुना बढ़ जाता है। इसी तरह रोडवेज बसों की बात करें तो झकरकटी से सबसे अधिक लोड दिल्ली के लिए निकलता है। इसके बाद सबसे अधिक पैसेंजर लोड लखनऊ, प्रयागराज, रायबरेली, झांसी, आगरा, हरदोई समेत यूपी के विभिन्न सिटीज का होता है।

30 बसें रिजर्व, 70 स्पेशल की तैयारी

रोडवेज ऑफिसर्स के मुताबिक फेस्टिवल सीजन में दो दिन पहले से दो दिन बाद तक झकरकटी बस अड्डे से विभिन्न रूटों में बसों का संचालन करने के लिए 30 बसों का रिजर्व रखा जाएगा। इसके अलावा 70 से अधिक स्पेशल बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया जाएगा। जिससे पैसेंजर्स को किसी प्रकार की समस्या न हो। फेस्टिवल सीजन में दिन के बराबर की रात में भी बसों का संचालन करने का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है।