कानपुर (ब्यूरो) भौती प्रतापपुर हाईवे किनारे स्थित न्यू दीपू चौहान ढाबा के पीछे एक तेंदुए का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी। मौके पर मौजूद ग्रामीण तेंदुए को बोरे में भरकर यहां फेंके जाने की बात कह रहे हैं। ढाबा संचालक तिलक चौहान के मुताबिक गुरुवार रात वह पीछे गए थे, लेकिन तब तेंदुआ वहां नहीं था। वही कुछ देर बाद ये भी अफवाह फैल गई कि एक तेंदुए को जिंदा हालत में देखा गया है। जो क्षेत्र में घूम रहा है। जिससे आसपास दहशत का माहौल बन गया।

तीन माह पहले लापता हुआ
नवाबगंज क्षेत्र में 3 महीने पहले वीएसएसडी कॉलेज के परिसर में घूमता दिखा तेंदुआ अचानक से लापता हो गया था। जिसकी तलाश में जुटी वन विभाग की टीमों ने भी कई दिनों तक कोई सूचना ना मिलने पर उसकी तलाश बंद कर दी थी।

'' वन विभाग की टीम को बुलाकर शव टीम के सुपुर्द कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी। मामले में वन विभाग की ओर से शिकायत मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.ÓÓ
विनोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी सचेंडी