कानपुर (ब्यूरो)अलीपुर रामहार निवासी भूरा अपने पुत्र पट्टू व भतीजे सुरदीप के पुत्र लालू का मुंडन कराने गुरुवार को मदन पुरी बाबा मंदिर गए थे। जहां से शाम को मुंडन संस्कार कराकर व खीर पूड़ी चढ़ाकर सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली से वापस लौट रहे थे जिसमें करीब 40 लोग सवार थे.इसी दौरान तरौली बंबा पर अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और इससे ट्राली पलट गई तो लोगों की चीखपुकार मच गई।
घायलों को कानपुर किया रेफर
ट्राली के ज्वाइंट पर बैठे बेचेलाल का 22 वर्षीय पुत्र नीरज व कैलाश चंद्र की 51 वर्षीय पत्नी रामवती गंभीर रूप से घायल हो गईं.उन्हें तत्काल सीएचसी लाया गया है जहां डाक्टर बृजेश कुमार ने उनकी गंभीर दशा के चलते उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।
घायलों को घर भिजवाने
अन्य घायलों में बबली, पप्पी, सोनू, अंकित,माया ,अजय, रामआसरे, ङ्क्षरकी, ङ्क्षटकी, साधना,शिवानी,मोहिनी, गीता, रीमा, सीमा ,मंजू को मामूली चोट होने के कारण सीएचसी से उपचार के बाद घर भेज दिया गया। रसूलाबाद सीओ आशा पाल ङ्क्षसह व थाना प्रभारी रामगोङ्क्षवद मिश्र पहुंचे और घायलों का हाल लिया व उनको घर भिजवाने के लिए वाहन की व्यवस्था की।