कानपुर (ब्यूरो) लोगों के मुताबिक महाराजपुर थाने से महज 500 मीटर दूर लिंक रोड पर राकेश वर्मा का होटल है। राकेश का फ्राईडे को तिलक था, देररात तक समारोह चल रहा था। डांस के लिए बार बालाएं भी बुलाई गईं थी। देर रात पुलिस कंट्रोल रूम-112 पर किसी ग्रामीण ने बिना अनुमति के बार बालाओं के डांस होने की जानकारी दी। सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची और कार्यक्रम संचालक को बुलाया। पीआरवी कर्मियों की माने तो लोगों ने उन्हें और गाड़ी को घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर पथराव कर दिया। पुलिसकर्मियों की पिटाई भी कर दी। पुुलिसकर्मियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई, उसके बाद कंट्रोल रूम को जानकारी दी।


ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट
थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर पीआरवी-3751 (दो पहिया) पर तैनात चंद्रवीर सिंह और होमगार्ड संतोष कुमार कॉलर राकेश कुमार की शिकायत पर पहुंचे थे। जहां बताया गया कि अखिलेश और अंकित यादव झगड़ा कर रहे हैैं। समझाने पर भी हंगामा कर रहे लोग न माने और पुलिसकर्मियों से गाली गलौज और मारपीट की। उनका मोबाइल तोड़ दिया। पीआरवी कर्मियों की तहरीर पर राजेंद्र पासवान (ठेकेदार) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।