कानपुर (ब्यूरो) यूपी 78 जीपी 3968 नंबर की ई-बस किदवई नगर से घंटाघर की ओर आ रही थी। बस का ड्राइवर महाराजपुर के टौंस निवासी अतर सिंह था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा सुबह करीब 9.45 बजे हुआ। बाबूपुरवा नया पुल से उतर रही बस रेड लाइट पर रुकी थी। ग्रीन लाइट होते ही ई-बस के आगे खड़े वाहन चालक जब तक अपने वाहन स्टार्ट कर आगे बढ़ाते, उससे पहले ही बस उन्हें टक्कर मारती हुई डिवाइडर से जा टकराई। ई-बस ने पहले टेंपो में टक्कर मारी उसके बाद कई राहगीरों को कुचल दिया। सूचना पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना, कमिश्नर डॉ। राजशेखर, डीएम नेहा शर्मा सहित तमाम पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक हादसे में टेंपो सवार तीन यात्री व तीन राहगीर घायल हुए हैं।

लगाया था हैंड ब्रेक लेकिन
लोगों ने ई-बस चालक अतर सिंह को पीटना शुरू कर दिया। चंद मिनटों में हादसे की जानकारी मिलते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और डॉयल-112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और लोगों की भीड़ से अतर सिंह को छुड़ा कर हिरासत में ले लिया है। शुरूआती पूछताछ में उसने बयान दिया है कि पुल से उतरते ही ढलान पर बस की स्पीड बढ़ गई। उसने हैंडब्रेक लगाया, लेकिन नहीं लगा। चूंकि स्पीड उसने पहले ही धीमी कर ली थी, लेकिन ढलान पर बस होने की वजह से आगे चल रहे वाहन व पैदल सवारियां घायल हो गईं।