- चोरी के दौरान चोर ने गलती से कर दिया फोन, शक होने पर लौटे तो सारा सामान था गायब
KANPUR: बर्रा में बुधवार को आरबीआई कर्मचारी और उसके किराएदार के घर में लाखों की चोरी का खुलासा हुआ। खास बात यह है कि चोरी का पता तब लगा जब घर में भूल गए मोबाइल से चोर ने किराएदार को फोन मिला दिया। शक होने पर किराएदार बुधवार को वापस लौटे तो घर के सारे ताले टूटे थे और सामान गायब था।
एक लाख के जेवर, 30 हजार कैश
बर्रा विश्वबैंक एच ब्लॉक निवासी दयाराम सोनकर आरबीआई चंढीगढ़ में तैनात हैं। उनका परिवार भी वहीं रहता है। उन्होंने घर का एक हिस्सा प्राइवेट नौकरी करने वाले भीमबाबू संखवार को किराए पर दिया हुआ है और दूसरे पर ताला लगा रहता है। भीमबाबू की पत्नी मंजू की तबीयत खराब होने की वजह से वह बेटे रवि के साथ अपने मायके चली गई थीं। इस दौरान वह एक फोन घर पर ही छोड़ गई थीं। सोमवार को उन्हें घर में छूटे फोन से कॉल आई लेकिन कोई बात नहीं हो सकी। बुधवार सुबह वह वापस लौटीं तो घर में लगे सारे ताले टूटे थे। उन्होंने बताया कि चोर एक लाख के जेवर और 30 हजार रुपए नकदी पार कर ले गए। वहीं दयाराम के घर से भी काफी सामान चोरी हो गया। उनके वापस लौटने पर पता चलेगा कि चोर कितना माल ले गए।