कानपुर (ब्यूरो) डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि पकड़े गए गैैंग के बदमाशों ने हनुमंत विहार, चकेरी, बर्रा और किदवई नगर में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। पकड़े गए शातिरों के खिलाफ फतेहपुर और कानपुर के कई थानों में केस दर्ज हैैं। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

11 मोबाइल, एक चेन बरामद
डीसीपी साउथ ने बताया कि बीते दिनों साउथ सिटी को बदमाशों ने निशाना बनाया था। किदवई नगर, बरा्र और हनुमंत विहार में चेन और मोबाइल लूट की कई वारदातें हुई थीं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से मिली फुटेज और सर्विलांस टीम को मिले इविडेंस के आधार पर पुलिस की टीम काम कर रही थी। पुलिस ने फतेहपुर के चांदपुर निवासी अभिषेक उर्फ गोलू, शिवमोहन उर्फ शिवम, सुमित सोनी और लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से 11 मोबाइल, एक चेन और तीन अपाचे बाइक बरामदह हुई हैं। सुमित और लाल सिंह के पास से चकेरी में चोरी और चोरी का माल बरामद करने का केस दर्ज किया गया था। पूरी टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।