- अजगैन रेलवे क्रॉसिंग पर भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक घंटे ठप रहा कानपुर-लखनऊ रूट
KANPUR। कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर सैटरडे की सुबह उन्नाव के अजगैन में ट्रैक पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से रूट पूरी तरह ठप हो गया। घटना के कारण स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे तक खड़ी रही। कई अन्य पैसेंजर्स ट्रेनें भी एक से दो घंटे तक प्रभावित रहीं। रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक, टै्रक्टर ट्राली को हटवा कर लगभग एक घंटे बाद रूट को क्लियर किया गया।
अजगैन में खड़ी रही शताब्दी
अजगैन रेलवे क्रॉसिंग पर सैटरडे की सुबह 11:20 बजे भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई थी। इसकी वजह से दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस को अजगैन में लगभग एक घंटे खड़ा रखा गया। सूचना पर रेल ट्रैक मेंटीनेंस टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रूट को क्लियर किया जा सका। जिसके बा द शताब्दी समेत अन्य पैसेंजर्स ट्रेनों को रवाना किया गया। इस दौरान पैसेंजर्स को काफी परेशानी उठानी पड़ी।