कानपुर (ब्यूरो) बारादेवी से नौबस्ता के बीच किदवई नगर फूलमंडी के सामने मेट्रो का काम चल रहा है। शुक्रवार देर रात मेट्रो की सरिया चोरी करते हुए दो चोरों को मेट्रो के मार्शल ने पकड़ लिया। उन्हें पकड़कर कर्मचारियों के बीच लाए। इस दौरान मार्शल समेत तीन कर्मचारियों ने एक चोर पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। गला दबाते हुए जमीन से रगड़ते रहे। चोर गिड़गिड़ाता रहा कि उसे एचआइवी है, शरीर पर बहुत चोट लगी है, लेकिन किसी ने एक न सुनी। एक डंडा टूट गया तो दूसरे से पीटा। पूरी मारपीट का वीडियो एक कर्मचारी मोबाइल से बनाता रहा।

सीमा विवाद में उलझी पुलिस
मेट्रो कर्मचारियों ने आरोपी को पुलिस की थर्ड डिग्री की तरह टॉर्चर किया। वीडियो में सुनाई दे रहा है, सिर बचाकर, सिर पर न मारना। शनिवार को चोर की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर नौबस्ता और हनुमंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची और सीमा विवाद में उलझी रही। नौबस्ता के अतरिक्त थाना प्रभारी वरुण प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि घटनास्थल हनुमंत विहार और नौबस्ता थाने की सीमा है। हनुमंत विहार थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा ने बताया कि मामला नौबस्ता क्षेत्र में है।

कार्रवाई जरूर होगी
अगर किसी ने चोरी की तो उसे पकड़कर पुलिस को बुलाना चाहिए। खुद ही पीटकर छोडऩा गलत है। जिस तरह से उसे पीटा गया है। वीडियो के आधार पर उन लोगों की पहचान कर कार्रवाई जरूर की जाएगी।
- अभिषेक कुमार पांडेय, एसीपी नौबस्ता