कानपुर (ब्यूरो)। काकादेव थानाक्षेत्र की शास्त्री नगर पुलिस चौकी के ठीक पीछे स्थित पार्क में बने शिव मंदिर को शातिर चोर ने अपना निशाना बनाया। शातिर चोर देर रात हाथ में सरिया लेकर पार्क में घुसा। इसके बाद दानपात्र तोडक़र उसमें रखी हजारों की नकदी पार कर दी। इस दौरान आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी में चोर कैद हो गया। सुबह लोग जब दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे तो वहां नकदी फैली देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
दो से ढाई बजे के बीच
शास्त्री नगर पुलिस चौकी के ठीक पीछे बने तिकोनिया पार्क में स्थित त्रयंबकेश्वर मंदिर रोज की पूजा के बाद गुरुवार रात बंद कर दिया गया था। रात को घुसे शातिर चोर ने दानपात्र को सरिया से तोड़ दिया। तकरीबन 40 से 50 हजार रुपये की नकदी चुराई और शर्ट में भर ली। इसके बाद वह दूसरे गेट से मुंह नीचे करते हुए निकलकर फरार हो गया। मंदिर के पुजारी पंडित पंकज कुमार शुक्ला ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज
क्षेत्र में रहने वाले राजीव बख्शी, ओमप्रकाश सिंह, प्रहलाद सिंह, चंद्रशेखर त्रिपाठी, अशोक कुमार शर्मा, संजय शर्मा, सूर्यप्रकाश आदि लोगों ने घटना को लेकर नाराजगी जताई। लोगों का कहना था कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शातिर चोर ने आधे घंटे में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद भी चौकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। काकादेव थाना प्रभारी केपी गौड़ ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है।