-भीगा भीगा रहा बुधवार, 7.4 एमएम हुई बरसात

-डे टेम्परेचर 32.4 से 21.6 डिग्री सेल्यिस पहुंचा

KANPUR: बुधवार को एक बार फिर बेमौसम बरसात हुई। जिससे डे टेम्परेचर एक ही दिन में 11 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। बारिश के बीच 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार में बह रही ठंडी हवाओं के सामने लोग कांपते नजर आए। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो थर्सडे को भी बारिश होने की संभावना है।

ठंड की दस्तक

मंडे को बारिश होने से वैसे ही मौसम का मिजाज बदल चुका है। बुधवार की सुबह लोगों की आंख खुली तो आसमान पर घने बादल छाए मिले। कुछ ही देर में रिमझिम बरसात शुरू हो गई। रिमझिम बरसात का ये सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। सीएसए मेट सेक्शन के मुताबिक 7.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं रिमझिम बरसात के बीच लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटे पश्चिमी हवाएं बहीं। डे टेम्परेचर नॉर्मल से करीब 10 डिग्री सेल्यियस कम 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं ठंड भरी हवाओं के लिए कुछ लोग गर्म कपड़े भी पहने नजर आए। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा। अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स और लोकल साइक्लॉन के एक्टिव के कारण बारिश हुई। थर्सडे को भी बरसात होने की संभावना है। ये बारिश फसलों के लिए फायदेमंद है।