कानपुर (ब्यूरो) कानपुर शहर प्रधानमंत्री की स्मार्ट सिटी योजना में शामिल है। शहर बेहतर ट्रांसपोर्ट, हवा-पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कई बड़ी योजनाएं चल रही हैं। शहर में पॉल्यूशन के हालात को देखते हुए लखनऊ की कंपनी की मदद से ब्रम्ह नगर चौराहा पर 12 लाख रुपए की लागत से अर्बन ट्री (एयर प्यूरीफायर) सिस्टम लगाया था। जो वातावरण से पॉल्यूशन(पीएम 2.5 और पीएम 10 ) को सोख लेता था। इसके साथ कॉर्बन डाई ऑक्साइड को अब्जॉर्ब कर ऑक्सीजन रिलीज करता था जिससे हवा साफ होती थी। अर्बन ट्री के नतीजों को मॉनीटर किया गया तो पॉल्यूशन के स्तर में कमी पाई गई।
एक घंटे में 6000 क्यूबिक मीटर
अधिकारियों के मुताबिक, सितंबर 2020 को लखनऊ की कंपनी ने अरबन ट्री लगाया गया था। यह अरबन ट्री एक घंटे में तकरीबन छह हजार क्यूबिक मीटर एयर को प्यूरीफाई करता है। जिससे एयर फ्रेश बनी रहती है। वहीं, दूसरी तरफ अर्बन ट्री के चारों ओर लाखों रुपए खर्च कर ग्रीनरी भी लगाई गई थी। लेकिन, अब हालात फिर पुराने जैसे हो गए हैं। हालांकि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि इसे जल्द से जल्द ठीक करवा लिया जाएगा।