- गोविंद नगर स्थित गांधी स्मारक विद्यालय के ग्राउंड में नर कंकाल मिलने से सनसनी
- पुलिस का दावा तंत्र साधना के बाद कंकाल को यहां फेंका, डीएनए परीक्षण कराने की कवायद
KANPUR: गोविंद नगर में बुधवार को गांधी स्मारक विद्यालय के प्लेइंग ग्राउंड में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। यह कंकाल ग्राउंड में पड़े कूड़े के ढेर में मिला था। यहां पर मैच खेल रहे कुछ युवकों ने जब इंसानी खोपड़ी और हड्डियों को देखा तो पुलिस को सूचना दी।
तंत्र मंत्र या कुछ और
पुलिस को घटना की जानकारी देने वाले मोनू यादव के मुताबिक वह अपने दोस्तों के साथ मैदान में क्रिकेट खेलने आया था। खेल के दौरान जब गेंद ग्राउंड के किनारे पड़े कूड़े के ढेर में गई तो लड़कों ने कुछ हड्डियां देखी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के मुताबिक हड्डियों और खोपड़ी पर लाल, हरे, नीले स्केच पेन की लकीरे और गोले बने हुए है। इसलिए इसे मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाने में यूज किए जाने वाले कंकाल के तौर पर भी देखा जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक इलाके के एक मकान में खुदाई चल रही है, इसलिए हो सकता है कि मलबे में कंकाल मिला हो और उसे यहां पर फेंक दिया गया हो। वहीं पुलिस इस मामले में तंत्रमंत्र की संभावना से भी इंकार नहीं कर रही है। इसलिए हड्डियों को डीएनए जांच के लिए भेजा जा रहा है।