- दिल्ली-हावड़ा रूट की एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों को भी स्टॉपेज मिलेगा

- प्लेटफार्म में कोच इंडीकेशन बोर्ड के साथ अन्य पैसेंजर सुविधाएं बढ़ेंगी

- 50 करोड़ रुपए से गोविंदपुरी स्टेशन में होंगे डेवलपमेंट वर्क

-02 व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर पानी की सप्लाई के लिए नई लाइन बिछा रहे

KANPUR। सिटी के सेंट्रल स्टेशन पर लोड ज्यादा है। ब्0 परसेंट तक इसका लोड कम करने की तैयारी है। इसके लिए गोविदंपुरी रेलवे स्टेशन को जल्द सिटी का दूसरा सेंट्रल स्टेशन के रूप में तैयार किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने गोविंदपुरी को डेवलप करने के प्रोजक्ट को हरी झंडी देने के बाद बजट पास कर दिया है। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक, भ्0 करोड़ रुपए की लागत से गोविंदपुरी स्टेशन को दूसरे सेंट्रल स्टेशन के रूप में तैयार किया जाएगा। जहां दिल्ली-हावड़ा रूट की एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों को स्टॉपेज भी दिया जाएगा।

सिटिंग हट बनीं

रेलवे आफिसर के मुताबिक, गोविंदपुरी स्टेशन में अभी सभी प्लेटफॉर्म पर कोच इंडीकेशन बोर्ड के साथ पैसेंजर के बैठने के लिए सिटिंग हट भी बनाई जा चुकी हैं। जहां पैसेंजर छाव में बैठ कर अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकता है। गोविंदपुरी में प्रस्तावित कई पैसेंजर्स सुविधाओं पर काम किया जा रहा है। प्लेटफार्म दो और तीन में टॉयलेट की सुविधा के साथ पेयजल की सप्लाई भी नई बिछाई जा रही है।

टॉयलेट में ठेकेदार का ताला

गोविंदपुरी स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर कई महीने पहले लेडीज पैसेंजर्स के लिए टॉयलट बनाया जा चुका है.लेकिन लेडीज पैसेंजर को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसका कारण यह है कि नए बने टॉयलेट में ठेकेदार ने अपना ताला लगा रखा है। जो सिर्फ पर्सनल यूज के लिए खोला जाता है।

क्या सुविधा बढ़ाई जा रही?

- कोच इंटीकेशन एलईडी

- ट्रेन स्टेटस एलईडी

- सिटिंग हट

- हाईड्रेंट पाइप लाइन

- जेंट्स व लेडीज नए टॉयलेट

- सब-वे

- व्हीकल पार्किंग एरिया

- एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज

- नए फूड व टी स्टॉल

एक नजर डेटा पर

- म् से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज हैं अभी

- फ् ट्रेन बनकर चलती थी नार्मल दिनों में

- ख्0 परसेंट दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनें यहां रुकती नार्मल दिनों में

- ब्0 पैसेंजर्स से अधिक पैसेंजर का नार्मल दिनों में होता है आवागमन

- भ्0 करोड़ रुपए में डेवलपमेंट वर्क कार्य किया जा रहा

- क् प्लेटफार्म नया बनाया गया

- ख्ब् कोच का प्लेटफार्म एक रीडेवलपमेंट कर तैयार किया गया

- ख् एक्सप्रेस ट्रेन का सेंट्रल में स्टॉपेज खत्म कर गोविंदपुरी में किया गया है

- ब्0 परसेंट पैसेंजर लोड सेंट्रल स्टेशन का कम हो जाएगा आने वाले समय में

कानपुराइट्स की सुविधाओं को देखते हुए गोविंदपुरी स्टेशन को और डेवलप किया जा रहा है। आने वाले कुछ माह बाद गोविंदपुरी स्टेशन में पैसेंजर को सेंट्रल स्टेशन जैसी सुविधाएं मुहैया कराने का टारगेट है।

अमित मालवीय, पीआरओ, एनसीआर