कानपुर (ब्यूरो) थर्सडे को केडीए बोर्ड की बैठक में कमिश्नर व केडीए अध्यक्ष डा। राजशेखर ने बताया कि गांव संभलपुर, ङ्क्षसहपुर, गंगपुर चकबंदा और बैरी अकबरपुर कछार गांव में 73.35 हेक्टेयर जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। यह टाउनसिटी ङ्क्षसहपुर से मैनावती मार्ग व ङ्क्षसहपुर से कल्याणपुर के बीच में बसाई जाएगी। फस्र्ट स्टेज में लगभग 57 हजार हेक्टेयर जमीन का प्रस्तावित की गई है।
चकेरी, बिनगवां में भी टाउनसिप
चेकरी व बिनगवां में भी केडीए टाउनशिप लाई है। इसके लिए एडवाइज टीम का गठन किया गया है। टीम की तरफ से जमीन की प्लानिंग, कार्य पूरा करने का ब्यौरा, समझौता व लैंड पूल के आधार पर टाउनसिप को मंजूरी दी गई है। अगले तीन से छह महीने में कार्ययोजना तैयार करके प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।
माती योजना होगी लांच
4 साल पहले आई माती योजना 13.26 हेक्टेयर जमीन पर 563 प्लाट की टाउनशिप लांच की गई थी, इसमें 1656 लोगों ने डिमांड भी कर रखा है। ड्रेनेज सिस्टम न होने के कारण योजना फंसी हुई है। एचबीटीयू और केडीए के टीम ने निरीक्षण किया था। ड्रेनेज सिस्टम के लिए 10,500 वर्ग मीटर जगह पर तीन तालाब बनाकर इसमें पानी भरा जाए। बोर्ड ने आदेश दिए कि जल निगम का सहयोग सिस्टम को लागू किया जाए, ताकि नए साल में योजना लांच हो सके। वहीं, केडीए बोर्ड ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से ङ्क्षसहपुर कछार व हिन्दूपुर में इंट्रीग्रेटेड टाउनशिप 2014 के बीच में 66 एकड़ जमीन पर टाउनशिप बसाने को मंजूरी दी है।