कानपुर (ब्यूरो) आदर्श नगर निवासी लालता प्रसाद के मकान में 5 साल से किराए पर नरेश कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। नरेश के परिवार में पत्नी और एक बेटी और एक बेटा है। लालता प्रसाद नशे का लती है और उसे इन दिनों नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है। पत्नी नौरैयाखेड़ा में डिब्बे बनाने का काम करती है। 16 साल की बेटी मुस्कान कक्षा आठ की छात्रा थी। मंगलवार सुबह माता-पिता बाहर गए थे। देर शाम 5:30 पर जब मां काम से घर लौैटी तो अंदर से दरवाजा बंद था। दरवाजा खोला तो अंदर बेटी का शव पंखे के कुंडे से टंगा था। बेटी का शव देख मां चीख उठी। चीख सुनकर मौके पर पहुंचे मकान मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

इंजीनियर ने फांसी लगा कर दी जान
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुराना शिवली रोड निवासी 26 साल के जीतेंद्र कुमार ने फांसी लगाकर जान दे दी। जीतेंद्र पनकी के एक डिपो में इंजीनियर थे। पुलिस के मुताबिक जीतेेंद्र मूल रूप से आजमगढ़ के हरकपुरा पोस्ट देवरा का रहने वाला था। शिवली रोड निवासी राजेश कुमार पांडे के मकान में जीतेंद्र दो महीने से किराए पर रहता था। चार भाइयों मेें सबसे बड़े जीतेंद्र की एक बहन दीक्षा थी, जिसकी शादी मई 2023 में होनी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जीतेंद्र के पिता सरबजीत को पूरी घटना की जानकारी दी।

महिला समेत दो लोगों ने की आत्महत्या
रायपुरवा थानाक्षेत्र के अफीमकोठी निवासी इलेक्ट्रानिक्स दुकानदार अतुल गुप्ता की 33 साल की पत्नी प्रिया ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि प्रिया को उनके नंदोई प्रताडि़त करते थे, जिससे तंग होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। वहीं गुजैनी थानाक्षेत्र के वैष्णवी विहार निवासी 48 साल के मौरंग गिट्टी दुकानदार स्वपुर ङ्क्षसह ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि स्वपुर नशे के लती थे जिसके चलते दंपति में आए दिन विवाद होता रहता था।