कानपुर (ब्यूरो) इस दौरान मेयर ने जेडएसओ अकील मसूद से पूछा कि चकेरी के पोखरपुर, आदर्श नगर और श्याम नगर के इलाकों से कूड़ा क्यों नहीं उठ रहा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर मेयर ने जेडएसओ को फटकार लगाते हुए कूड़ा उठाने का निर्देश दिया। इसके अलावा श्याम नगर के ई ब्लॉक में कई दिनों से नाले चोक पड़े थे, देर शाम तक सभी नाले साफ करा दिए गए, साथ ही ई ब्लॉक में ही सड़कों पर फैली गंदगी को भी सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ करा दिया गया है।


यह आई थी शिकायत
नगर निगम में आई शिकायत में कहा गया कि पिछले कई दिनों से ना तो झाड़ू लग रही और ना ही कूड़ा उठाया जा रहा है। शिकायत के बाद फिलहाल जेडएसओ को मौखिक चेतावनी दी है लेकिन दोबारा कूड़ा ना उठने की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। मेयर ने बताया कि वह खुद इन इलाकों का नियमित दौरा करके सफाई व्यवस्था का मुआयना करेंगी।