कानपुर(ब्यूरो)। महापौर ने तपेश्वरी मंदिर के निरीक्षण किया। मंदिर के रास्ते में नाले पर चबूतरा बना देख उन्होंने नाराजगी जताई। चबूतरा की वजह से नाले का पानी रोड पर बह रहा था। इस पर महापौर ने मकान मालिक को फटकार लगाई। इसके अलावा कुछ दूरी पर एक बिल्डर ने मकान के निर्माण के दौरान पूरा रास्ता ही रोक रखा था। जिस पर महापौर ने तत्काल बिल्डर को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं, चबूतरा गिरवाने को कहा, जिस पर शाम को नगर निगम की टीम ने चबूतरे को ध्वस्त कर दिया।

नवरात्र से पहले बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट चालू होगी
नवरात्र के पहले महापौर सिटी के मंदिरों का निरीक्षण करके वहां पर साफ सफाई और मार्ग प्रकाश की व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने का निर्देश दिया। इसी कड़ी में वेडनेसडे मार्निंग महापौर प्रमिला पांडे तपेश्वरी मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचीं। यहां पर महापौर ने साफ सफाई मार्ग प्रकाश को लेकर आवश्यक निर्देश दिए महापौर ने कहा कि नवरात्र के पहले साफ सफाई की पूरी व्यवस्था हो जाए साथ में यहां की खराब पड़ी सभी स्ट्री लाइटों को तत्काल ठीक कर दिया जाए। महापौर ने कहा कि वह नवरात्र के पहले फिर यहां का दौरा करेंगी जिससे किए हुए कामों का निरीक्षण हो सके।