कानपुर ( ब्यूरो) डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लखीमपुर कांड पर और असदुददीन औवेसी के गोधरा कांड पर फिल्म बनाने के बयान पर भी सवाल पूछा गया। जिस पर उन्होंने कहा कि वह राजा हैं हम रंक हैं। वह 10 फिल्में बना सकते हैं। उनके बेटे भी बड़े काबिल हैं। अगर पूरे हिंदुस्तान का ठेका मैंने ले रखा है तो मैं तय कर लूंगा कि किस पर मूवी बनानी है और किस मुद्दे पर नहीं बनानी।

आतंकवाद भी एक व्यवसाय
द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि टैरेरिज्म एक बिजनेस है। इस फिल्म के जरिए वह लोग भी एक्सपोज भी हुए हैं जो इसे सपोर्ट करते हैं। वह तिलमिला रहे हैं। वह तो सैनिकों पर भी झूठा आरोप लगा देते हैं। उन्होंने कहा कि इस मूवी को नवंबर से ही अमेरिका में दिखाया जाना शुरू कर दिया था।

यह मोदी जी का असर है
एक अन्य सवाल के जवाब में फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि आज इस मूवी को देखने के लिए दुनिया के लोग उमड़ रहे हैं यह मोदी जी का असर है। वहीं अगली फिल्म को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह जल्द इसका खुलासा करेंगे। फिल्म की प्रोडयूसर तय करेंगी कि किस विषय पर फिल्म बनानी है? मालूम हो कि विवेक अग्निहोत्री और फिल्म की पूरी टीम ने संडे को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। वहीं से वह कानपुर आए थे। आर्यनगर में उनके आने की खबर पर आसपास के लोग भी उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने के लिए इकट्ठा हुए। वहीं वह काफी देर तक वहां रुके और शहर में उनके अन्य रिश्तेदार भी उनसे आकर मिले और पुरानी यादों को ताजा किया।