कानपुर (ब्यूरो) जाजमऊ में लेदर इंडस्ट्री से जुड़ी चार सौ के करीब फैक्ट्रियां हैं, इसमें ढाई सौ से ज्यादा संचालित हैं। इन फैक्ट्रियों में काम करने वाले लाखों लोगों में अधिकतर इसी क्षेत्र में रहते हैं। इसके साथ ही मार्केट और तमाम सुविधाओं की वजह से रेजीडेंशियल एरिया में भी एक बड़ी आबादी रहती है। बाहरी कारोबारी भी फैक्ट्रियों के संचालकों से मिलने क्षेत्र में आते हैं। उनकी सहूलियतों और सुविधाओं को देखते हुए कई बार रोड के डेवलप की मांग को भी उठाया जाता रहा है। जिस वजह से पीडब्ल्यूडी की तरफ से यह प्रस्ताव बनाया गया है।
इन रोडों का चौड़ीकरण
विभाग ने गंगा विहार केडीए कालोनी से पोखरपुर फार्म, जाजमऊ एसटीआई लॉन से केडीए चौराहा गंगा विहार, गंगा विहार के केडीए बाजार, गंगा विहार केडीए मुख्य रोड जूता मार्केट, मोती नगर, ईडब्ल्यूएस कार्नर से 244-एलआईजी और जाजमऊ क्षेत्र में ही एलआईजी-100 क्षेत्र में रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा.ताकि इन रास्तों से गुजरने वाले लोगों का कानपुर-लखनऊ हाईवे तक का सफर आसान हो सके। वहीं, एक्सईएन आरके यादव का कहना है कि शासन से स्वीकृति के बाद काम शुरू किया जाएगा।