कानपुर (ब्यूरो) रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक तीन साल पहले रोडवेज का किराया बढ़ाया गया था। जबकि बीते तीन सालों में डीजल के रेट में 20 रुपए प्रति लीटर बढ़ोत्तरी हो चुकी है। रोडवेज बसों से मेंटीनेंस, डीजल व कर्मचारियों का वेतन निकालना मुश्किल हो रहा है। तीन साल में 210 करोड़ रुपए का घाटा डिपार्टमेंट को हो चुका है। लिहाजा निगम अधिकारियों ने परिवहन निगम बोर्ड व उच्च स्तर से सहमति लेकर राज्य परिवहन प्राधिकरण को किराया बढ़ोत्तरी का प्रपोजल भेजा था।

नॉन एसी बस का फेयर, कानपुर से
रूट किमी। वर्तमान किराया संभावित
गोरखपुर 399 481 581
प्रयागराज 212 249 302
वाराणसी 336 399 483
लखनऊ 96 116 140
आगरा 304 378 454
झांसी 240 312 372
दिल्ली वाया अलीगढ़ 440 543 653
दिल्ली वाया एक्सप्रेस-वे 502 647 773
एसी थ्री बाई टू सीटर बस, कानपुर से

रूट किमी वर्तमान किराया संभावित किराया
गोरखपुर 399 623 727
प्रयागराज 212 323 379
वाराणसी 336 518 606
लखनऊ 96 150 175
आगरा 304 486 566
झांसी 240 398 461
दिल्ली वाया अलीगढ़ 440 699 815
दिल्ली वाया एक्सप्रेस-वे 502 827 959

इस तरह बढ़ा रोडवेज का किराया
सात नवंबर 2012 .70 पैसा
दो फरवरी 2013 .74 पैसा
17 जुलाई 2013 .78 पैसा
11 फरवरी 2014 .79 पैसा
21 अगस्त 2014 .81 पैसा
18 फरवरी 2016 .86 पैसा
चार अक्टूबर 2017 .95 पैसा
एक जनवरी 2020 1.05 पैसा
-------------------------