- 2020 में कम हुई शराब की बिक्री, टारगेट पूरा नहीं कर सका आबकारी विभाग

- अंगे्रजी शराब ज्यादा तो बीयर बिकी कम, देशी शराब की बिक्री भी लक्ष्य से कम

KANPUR : साल 2020 कोरोना वायरस की वजह से बहुतों को नुकसान पहुंचा है। इसमें शराब की बिक्री से जुड़ा आबकारी विभाग भी शामिल है। जो शहर में बिकने वाली शराब का पूरा लेखा जोखा रखता है। अब 2020 का यह लेखा जोखा सामने आया है। जिसके मुताबिक कोरोना काल में कानपुराइट्स ने नशा कम कर दिया है। शहर में इस साल शराब की बिक्री कम हुई है। इस वजह से करोड़ों रुपए का रेवेन्यू का भी लॉस हुआ है।

अंग्रेजी बिकी ज्यादा देशी कम

आबकारी विभाग की ओर से शराब की बिक्री और उससे मिले रेवेन्यू को लेकर जो आंकड़े जारी किए गए हैं। उससे साफ है कि इस साल कानपुराइट्स ने अंग्रेजी शराब ज्यादा पी और देशी कम। 2020 में अब तक 75.27 लाख अंगे्रजी शराब की बोतलें कानपुर में बिकी हैं। जबकि देशी शराब की इस साल अब तक 1.57 करोड़ लीटर बिक्री हुई है। हालाकि देशी शराब की बिक्री तय किए गए 2.52 करोड़ लीटर के टारगेट से काफी पीछे है। वहीं इस साल अब तक 89.35 लाख बीयर के केन भी बिक चुके हैं। पिछले साल 1.40 करोड़ बीयर के केन बिके थे।

712 करोड़ की पी शराब

आबकारी विभाग की ओर से शराब की बिक्री और उससे मिलने वाले रेवेन्यू को लेकर जानकारी आंकड़ों पर गौर करें तो 2020 में अब तक शहर में 712 करोड़ रुपए शराब की बिक्री से रेवेन्यू मिला है। जबकि बीते साल 766 करेाड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था। आबकारी अधिकारी आनंद प्रकाश के मुताबिक इस साल कोरोना वायरस की वजह से 23 मार्च से 4 अप्रैल तक शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद रही थी। इस वजह से भी रेवेन्यू में कमी आई है। बीते साल के मुकाबले इस बार रेवेन्यू में 54 करोड़ की कम रहा।

>àæÚæÕ çÕ·ý¤èÑ °·¤ ÙÁÚ ×ð´

w®w® ×ð´-

|z.w| Üææ ÕæðÌÜð´- ¥¢»ýðÁè àæÚæÕ

}~.xz Üææ ·ð¤Ù - ÕèØÚ

v.z| ·¤ÚæðǸU ÜèÅUÚ - Îðàæè àæÚæÕ

w®v~ ×ð´-

{w Üææ ÕæðÌÜð´ - ¥¢»ýðÁè àæÚæÕ

v.y® ·¤ÚæðǸU ·ð¤Ù - ÕèØÚ

v.zz ·¤ÚæðǸU ÜèÅUÚ - Îðàæè àæÚæÕ