कानपुर (ब्यूरो)। लोक सभा इलेक्शन 2024 में नॉमिनेशन के पांचवें दिन दो निर्दलीय समेत सात कैंडिडेंट्स ने नॉमिनेशन फार्म व शपथ पत्र दाखिल किए। इसमें अकबरपुर लोक सभा के कैंडिडेंट मंडे को चर्चा में रहे। नॉमिनेशन के पहले दिन 18 अप्रैल को बीजेपी कैंडिडेंट देवेंद्र सिंह भोले ने नॉमिनेशन कराया था। उन्होंने पहले ही चार सेट नॉमिनेशन फार्म लिया थे और पहले दिन दो सेट फार्म दाखिल किए थे। मंडे को उन्हें दो सेट फार्म और दाखिल किए। हालांकि मंडे को ही उनकी वाइफ ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नॉमिनेशन कराया।

वाइफ ने निर्दलीय कैंडिडेंट ने कराया नॉमिनेशन
अकबरपुर से लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले की वाइफ प्रेमशीला ने निर्दलीय कैंडिडेंट के रूप में नॉमिनेशन दाखिल कर सभी को चौंका दिया है। मंडे को देवेंद्र सिंह भोले की पत्नी मार्निंग में चुपचाप नॉमिनेशन दाखिल कर चली गईं। हालांकि दोपहर में सांसद कैंडिडेंट देवेंद्र सिंह भोले भी दो सेट नॉमिनेशन दाखिल किया।


शपथ पत्र दोबारा देकर केस की डिटेल दी
कांग्रेस से प्रत्याशी आलोक मिश्रा के प्रस्तावक शंकर दत्त मिश्रा मंडे को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां नॉमिनेशन रूम में उन्होंने एक शपथ पत्र दाखिल किया। हाल ही में पनकी थाना में हुए विवाद में आलोक मिश्रा पर भी केस दर्ज हुआ था, जिसकी जानकारी उन्होंने नॉमिनेशन पत्र में नहीं दी थी। मंडे को शपथ पत्र देकर मुकदमे की जानकारी दी।

आज होगा इन कैंडिडेंट्स का नॉमिनेशन
ट्यूजडे को कई कैंडिडेंट्स नॉमिनेशन जुलूस निकाल कर दमखम के साथ नॉमिनेशन दाखिल करेंगे। इसमें अकबरपुर सीट से सपा कांग्रेस गठबंधन कैंडिडेंट राजाराम पाल, कानपुर नगर सीट से आलोक मिश्रा, बसपा कैंडिडेंट समेत कई कैंडिडेंट नॉमिनेशन दाखिल करेंगे।