- अभियोजन ने मंगाई केस डायरी, सुनवाई के लिए मांगा समय
>
KANPUR : ¨पटू सेंगर मर्डर केस में जमानत की सुनवाई फ्राइडे को विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी डॉ। कपिला राघव के कोर्ट में शुरू हुई। अभियोजन अधिकारी की ओर से केस डायरी मंगाने की रिक्वेस्ट कोर्ट से की गई। इसके साथ ही जमानत के विरोध में पक्ष रखने के लिए समय मांगा गया। कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की एप्लीकेशन मंजूर करते हुए 10 नवंबर की तारीख दी है। ¨पटू के पार्टनर मनोज गुप्ता, वीरेंद्र पाल के साथ शूटर साफेज सैफी और सिपाही श्याम सुशील मिश्रा की जमानत पर आज सुनवाई होनी थी।
20 जून को मारी गई गोली
चकेरी के जेके कॉलोनी में 20 जून 2020 को ¨पटू सेंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह जमीन के एक मामले में समझौता करने के लिए सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रेश सिंह के यहां जा रहे थे। गोली मारकर भाग रहे दो बाइक पर सवार चार शूटरों की फोटो भी वायरल हुई थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पप्पू स्मार्ट, शूटर साफेज सैफी, पिॅटू के पार्टनर मनोज गुप्ता, वीरेंद्र पाल और श्याम सुशील मिश्रा समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि कई आरोपित सरेंडर कर जेल गए थे।