- शाम को कई जगह पर पॉल्यूशन का लेवल मानक से 6 गुना से ज्यादा, एक्यूआई में भी आबोहवा पुअर

- थर्सडे को 113 पॉल्यूटेड सिटीज में 21वें नंबर पर रहा कानपुर

KANPUR: मौसम बदलने के साथ ही पॉल्यूशन से हालात बिगड़ने भी शुरू हो गए हैं। शहर की आबोहवा लगातार खराब हो रही है खास तौर से सुबह और शाम के वक्त हवा में पॉल्यूशन का स्तर काफी बढ़ जाता है। सिटी में थर्सडे शाम को कानपुर स्मार्ट सिटी के तहत लगे इनवायरमेंटल सेंसर्स में दर्ज आंकड़ों पर गौर करें तो कई जगहों पर पॉल्यूशन का स्तर रिकार्ड लेवल तक बढ़ गया। हालाकि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स में पीएम 2.5 का स्तर 263 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। 113 शहरों के एयरक्वालिटी इंडेक्ट में कानपुर प्रदूषित शहरों की सूची में 21वें नंबर पर रहा। जबकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगे इनवायरमेंटल सेंसर्स ने सिटी में अलग अलग जगहों पर प्रदूषण लेवल के जो आंकड़े प्रदर्शित किए वह रात तक और तेजी से बढ़ते गए।

कानपुर में पॉल्यूशन की स्थिति

सीपीसीबी के एयरक्वालिटी इंडेक्स में पॉल्यूशन पीएम2.5भ् - ngend>w{x ×槷ý¤æð»ýæ× Âýç̃æÙ×èÅÚ

àææ× {.z® ÕÁð ÂæòËØêàæÙ ·¤æ ÜðßÜ

çâ¢ãUÂéÚ ×æðǸ-x~| ×槷ý¤æð»ýæ× ÂýçÌ ƒæÙ×èÅÚ

ÙæñÕSÌæ ¿æñÚæãUæ-x{v

ÕÚæü ¿æñÚæãUæ-xzy

»¢»æ çÕýÁ-x{x

ØàææðÎæ Ù»Ú-w|{

æñÚæðƒææÅ ¿æñÚæãUæ-wwz

»ýèÙÂæ·ü¤ ¿æñÚæãUæ-w®{

×ñÙæßÌè ×æ»ü-v~x

ÁæÁת¤ çÕýÁ-v~v

ÙæðÅÑ âæè ¥æ¢·¤Ç¸ð Âè°×-w.z ·ð¤, §â·¤æ ×æÙ·¤ SÌÚ {® ×槷ý¤æð»ýæ× ÂýçÌ ƒæÙ×èÅÚ ãUñ। (¥æ¢·¤Ç¸ð ·¤æÙÂéÚ S×æÅü çâÅè ·ð¤ §ÙßæØÚ×ð´ÅÜ âð´ââü ·ð¤ ãUñ´)