- थर्सडे को सड़क मार्ग से औरैया के लिए रवाना हुईं थी गवर्नर
>kanpur@inext.co.in
KANPUR : गवर्नर आनंदीबेन पटेल थर्सडे सुबह सड़क मार्ग से कानपुर से औरैया के लिए रवाना हो गई। औरैया तक राज्यपाल की कार को सिक्योरिटी बॉक्स जैसी बनाई गई फ्लीट के बीच निकाला गया। राज्यपाल के मूवमेंट को ट्रेस करने के लिए बारा टोल प्लाजा स्थित एनएचएआई के कंट्रोल रूम को बेस बनाया गया था। वहीं से फ्लीट के पूरे मूवमेंट को ट्रैक किया जा रहा था।
सर्किट हाउस में रुकीं
वेडनसडे के कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद राज्यपाल रात में सर्किट हाउस में रुकीं। सुबह उन्होंने एक बैठक की। उसके बाद वह औरैया के लिए रवाना हो गईं। उनकी फ्लीट की निगरानी के लिए पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बारा टोल स्थित एनएचएआई कंट्रोल रूम में एक टीआई की तैनाती कर दी थी। वह सीसी टीवी कैमरों के जरिए पूरे हाईवे पर फ्लीट की निगरानी कर रहे थे। फ्लीट के एक एक मूवमेंट को वह वायरलैस के जरिए पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचाने का काम कर रहे थे। कमिश्नर ने बताया कि यह एक अलग तरह का प्रयोग था जो सफल रहा है। अब से वीवीआईपी मूवमेंट इसी तरह की योजना बनाकर उसे अमल में लाया जाएगा।