कानपुर(ब्यूरो)। अगर आप बैंक से पैसे निकालने या जमा करने जा रहे हैं तो बेहद सतर्क रहें। रकम को अच्छे से संभाल कर रखें और किसी अंजान से बातचीत न करें। क्योंकि बैंकों के बाहर टप्पेबाज सक्रिय हैं जो आपकी गाढ़ी कमाई पर नजर गड़ाए हुए हैं। घाटमपुर में बैंक से रकम निकालकर जा रहे बुुजुर्ग को दो टप्पेबाजों ने अपने जाल में फंसा लिया। बातचीत में उलझाकर 58 हजार रुपए उड़ा दिए और बदले में कागज की गड्डी पकड़ा गए। पीडि़त को जब घटना का अहसास हुआ तो शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें टप्पेबाज कैद हो गए हैं। पुलिस टप्पेबाजों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
किराए पर कमरा लेकर
घाटमपुर नगर के आछी मोहाल उत्तरी निवासी शिवकुमार साहू ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह किराए पर कमरा लेकर रहता है। उसका खाता नगर में कानपुर- सागर हाईवे स्थित पंजाब नेशनल बैंक में है। दोपहर वह बैंक से 50 हजार रुपए निकालने गए थे और उनके पास पहले से 8 हजार रुपए पहले से थे। उन्होंने बताया कि वे बैंक से रकम निकालने के बाद एक ही जेब में 58 हजार रुपए रख दिए। जिसके बाद वे वापस पैदल कमरे की ओर जाने लगे।
इस तरह से हुई टप्पेबाजी
स्टेशन रोड के पास दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और बोले, चाचा हम बड़ा परेशान है, मेरे पास दो लाख रुपए है, हमे अपने साथी को 50 हजार रुपए देने हैं। यहां पर रुपए खोलकर गिनना सही नही है। आपके पास हों तो दे दो और एकांत में चलकर हम लोग रुपए आधे आधे बांट लेंगे। ये कहकर टप्पेबाज ने उन्हें कागज की गड्डी पकड़ा दी। जिसमे ऊपर की ओर असली नोट लगे थे। जिससे बुजुर्ग उनके जाल में फंस गए। उन्होंने नोट देखने के बाद युवक को 58 हजार रुपए निकालकर दे दिए।
जब खोलकर देखी गड्डी
इसी दौरान दूसरा युवक पेशाब करने के बहाने वहां से निकल गया। थोड़ी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो बुजुर्ग ने नोट की गड्डी खोली तो उसमे ऊपर असली नोट थे, अंदर कागज की गड्डी थी। उन्हें अहसास हो गया कि उनके साथ टप्पेबाजी हो गई है। घाटमपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सीसी टीवी फुटेज में कैद टप्पेबाजों की शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।